Sunday, 9 April 2017

चुकंदर से बनाएं फेस पैक और रहें जवान!

चुकंदर से बनाएं फेस पैक और रहें जवान!

beetroot facepack

चुकंदर का प्रयोग सलाद के रूप में या जूस के रूप में आप अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए तो करते ही है, परन्तु क्या आप जानते है की चुकंदर के इस्तेमाल से आप अपने आप को जवान भी बना सकते है, अब आप ये सोच रहे होंगे कैसे, तो इसका जवाब है की आप चुकंदर से कई ऐसे फेस पैक बना सकते है जो आपकी त्वचा पर निखार लाने में मदद करते है, इसके साथ आपको जवान भी बनाएं रखने में मदद मिलती है।

beetroot-juice
चुकंदर सिर्फ आपको जवान ही नहीं बनता है, बल्कि चेहरे पर होने वाले दाग धब्बो और मुहांसे को दूर करने में भी ये आपकी मदद करते है, इसके लिए आप चुन्कंदर के रस का इस्तेमाल बेसन, दही, शहद, मुल्तानी मिट्टी, गुलाब की पंखुडियो या अपनी किसी भी ब्यूटी क्रीम के साथ भी इस्तेमाल कर सकते है, ये आपकी त्वचा से जुडी हर समस्या का समाधान करने में आपकी मदद करते है, इसके साथ चुकंदर में बहुत से ऐसे मिनरल्स भी मोजूद होते है जो आपके स्वास्थ्य के साथ आपकी त्वचा को अंदर से और भी खूबसूरत बनाने में मदद करते है, इसके लिए आप चुकंदर के रस या आप चुकंदर और गाजर के रस का मिलाकर भी सेवन कर सकते है, ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य भी अच्छे रहता है, और आपकी त्वचा में भी निखार आता है, तो आइये जानते है चुकंदर से बने कुछ फेस पैक जो आपकी त्वचा की ख़ूबसूरती को बनाएं रखने में मदद करते है।

चुकंदर और शहद से बना फेस मास्क:-

जवान रहने के लिए और अपनी त्वचा की चमक को बढ़ाने के लिए आप चुकंदर और शहद से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आप 2 बड़े चम्मच चुकंदर का रस लें और इसमें 1बड़ा चम्मच शहद का अच्छे से मिलाएं, और एक पेस्ट तैयार करें, उसके बाद इसे अच्छे से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, और सूखने के बाद अच्छे से धो दें, आपकी त्वचा की चमक को बढ़ाने में मदद मिलेगी, और साथ ही आपको जवान बने रहने में भी मदद मिलेगी।

दही, बेसन, और चुकंदर से बनाएं फेस पैक:-

यदि आपके चेहरे पर दाग धब्बे है, जो आपकी उम्र को और भी बढ़ा रहे है, तो इससे बचने के लिए आपको दही बेसन, और चुकंदर से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए, इसके लिए आप एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच बेसन, एक बड़ा चम्मच चुकंदर का रस, थोड़ा सा दही और थोड़ी गुलाब की पंखुडियो को डाल कर अच्छे से मिलाने के बाद एक पेस्ट तैयार करें, और अब इस पेस्ट को कम से कम आधे घंटे तक अपने चहरे पर लगा कर छोड़ दें, और फिर गुनगुने पानी से अच्छे से अपने चेहरे को साफ़ करें, ऐसा करने से आपके चेहरे से दाग धब्बो को दूर करने में मदद मिलती है, और साथ ही आपके चेहरे को ग्लोइंग बनने में भी मदद मिलती है।

मुल्तानी मिट्टी और चुकंदर का फेस पैक:-

मुल्तानी मिट्टी और चुकंदर के फेस पैक का इस्तेमाल करके भी आप अपने चेहरे पर निखार ला सकते है, इसके लिए आप एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी को लेकर उसमे चुकंदर का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें, और उसके बाद इस पेस्ट को अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं, उसके बाद जब ये सुख जाएँ तो हल्का सा पानी छिड़क कर अच्छे से मसाज़ करें, उसके बाद साफ़ पानी से अच्छे से अपने चेहरे को पानी की मदद से धो लें, आपके चेहरे को अच्छे से साफ़ होकर निखरने में मदद मिलेगी  और साथ ही ब्लैक हेड्स आदि भी अच्छे से साफ़ हो जायेंगे।

चुकंदर के रस और बादाम के तेल के पैक का इस्तेमाल करें:-

इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी आँखों के नीचे आये डार्क सर्कल खत्म करने में मदद करते है, क्योंकि आँखों के नीचे आये काले घेरे आपको समय से पहले ही बुढा बना देते है, इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच चुकंदर के रस में बादाम के तेल की कुछ बुँदे मिला लें, और उसके बाद इससे अपने आँखों के नीचे की अच्छे से मसाज़ करें, और कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें, और उसके बाद अच्छे से अपनी आँखों को साफ़ करें, इसे आपकी आँखों के नीचे आयें काले घेरे को दूर करने में मदद मिलती है।

चुकंदर और क्रीम का इस्तेमाल करें:-

इस उपचार को करने से भी आपको अपनी त्वचा की चमक को बढाने में मदद मिलती है, इसके लिए आप चुकंदर को टुकडो में काट लें, और उसके साथ कोई भी अच्छी क्रीम जो की फेके के लिए हो उसके साथ मिक्स करके ग्राइंडर में पीस कर एक पेस्ट तैयार करें, और अब इस पेस्ट को अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएँ, और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, इसके कारण आपकी त्वचा को फ्रेश महसूस होगा, और साथ ही आपकी त्वचा को ग्लोविंग बनने में भी मदद मिलेगी।

खट्टी दही और चुकंदर से बना फेस पैक:-

खट्टी दही और चुकंदर से बने फेस पैक का इस्तेमाल करके भी आप अपने चेहरे में रंगत ला सकते है, इस पैक का इस्तेमाल आप एक एंटी एजिंग क्रीम की तरह कर सकते है, इसके लिए आप खट्टी दही और चुकंदर को अच्छे से मिक्स करके एक लेप तैयार करें, और इससे अपने चेहरे की अच्छे से मसाज करें, ऐसा करने के बाद इसे थोड़ी देर के लिए अपने चेहरे पर ही छोड़ दें, ऐसा करने से आपके चेहरे को और भी चमकाने में मदद मिलेगी, उसके बाद पानी की मदद से अपने चेहरे को धो लें, आपकी स्किन ग्लोइंग हो जाएगी।
तो ये है कुछ फेस पैक जिनका इस्तेमाल यदि आप करते है तो आपकी त्वचा में निखार लाने और आपको जवान बनाएं रखने में मदद करते है, यदि आप भी हमेशा जवान बने रहना चाहते है, तो आप भी इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है और साथ ही चुकंदर का सेवन करके भी आप इसका फायदा उठा सकते है। और ये सिर्फ आपके चेहरे पर निखार लाने के लिए ही नहीं बल्कि आपके बालों से जुडी समस्या के समाधान के लिए भी आपकी मदद करते है, जैसे की इसके बालों बालों में होने वाली रुसी की समस्या से आपको राहत मिलती है।

Bra का चुनाव ऐसे करें ताकि फिट हो

Bra का चुनाव ऐसे करें ताकि फिट हो

ऐसा कहा जाता है की महिलाओ में आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र उनका स्त न होता है, और साथ ही उनकी बॉडी को परफेक्ट शेप लुक देने के लिए जरुरी होता है की उनके ब्रै स्ट का आकार सही हो, और ब्रै- स्ट का सही आकार और उनकी फिटिंग महिलाओ के ब्रा पहनने पर भी निर्भर करती है, ब्रा हर महिला की जरुरत का सामान है, परंतु महिलाएं ब्रा का चुनाव करते समय पता नहीं क्यों शर्म करती है, तो आइये ऐसे कुछ टिप्स जानते है जिनके कारण आप ब्रा का चुनाव कर सकें और फिट वो फिट भी हो।

इन्हें भी पढ़ें:- Bra Designs अलग अलग Breast shape के लिए

girl
ब्रा से आपके ब्रैस्ट को परफेक्ट शेप देने में मदद मिलती है, कई महिलाओ की ब्रैस्ट की शेप के खराब होने का सबसे बड़ा कारण ही यही होता है, की वो अपने साइज की ब्रा नहीं पहनती है, या तो अपने साइज से छोटी या फिर बड़ी ब्रा पहनती है, जिसके कारण धीरे धीरे उनके ब्रैस्ट का शेप खराब हो जाता है, क्या आप जानते है ज्यादातर महिलाएं तो ऐसी होती है, जिन्हें अपने ब्रैस्ट के सही शेप के बारे में पता ही नहीं होता है, इसके साथ महिलाओ को अपने कप साइज के बारे में भी पता नहीं होता है, यदि आप अपने साइज से बड़ी या फिर छोटी कोई भी ब्रा पहनते है तो इसके कारण आपके ब्रैस्ट का शेप खराब हो जाता है।
यदि आप अपने आप को परफेक्ट शेप देना चाहते है, और ये चाहते है की आपके ब्रैस्ट को भी सही शेप मिलें तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी ब्रा का चुनाव सही से करना चाहिए, इसके लिए आप अपने कप साइज और अपनी कमर का अच्छे से माप लेना चाहिए, और यदि आप किसी दूकान पर ब्रा लेने के लिए जाते है और वो आपको फिट नहीं होती है, तो आप उसे बिलकुल न पहनें क्योंकि उसको पहनने से आपका ब्रैस्ट शेप और खराब हो जाता है, तो आइये हम आपको ब्रा का चुनाव कैसे करना चाहिए इस बारे में कुछ टिप्स देने जा रहे है, जिसके कारण आपको ब्रा अच्छे से फिट हो सकें।

सबसे पहले अपने ब्रैस्ट का सही माप ले:-

ऐसे मापे अपने ब्रैस्ट का साइज:-

measurement
सबसे पहले यदि आपके घर में इंचीटेप है तो अपने ब्रैस्ट के नीचे इंचीटेप लें, और इंचीटेप को अच्छे से अपनी पीठ के पीछे से लपेटें, ताकि वो आगे सीने तक आ जाएँ, आपके इस माप को अंडर ब्रैस्ट लाइन कहते है, उसके बाद उस टॉपर पर जितना नंबर आएं उस नंबर ने पांच जोड़ें, जैसे की जो आपने माप लिया वो आया है, 29 तो आप उस नंबर में पांच और ऐड कर दीजिये यानि 29 + 5 = 34, तो इसका मतलब ये है की आपका ब्रैस्ट का साइज 34 ही है।

ब्रा के कप साइज का माप लें:-

cup size
इसके बाद आप अपने ब्रैस्ट के उभरे हुए भाग का माप लें, इसे ओवर ब्रैस्ट लाइन का माप कहते है, इसके कारण आप अपने कप साइज का माप ले सकते है, इसका माप लेते समय आपके हाथ एक दम नीचे होने चाहिए, और ये भी ध्यान रखें की आपकी ओवर ब्रैस्ट लाइन का माप हमेशा आपके अंडर ब्रैस्ट लाइन से ज्यादा होना चाहिए, आपके ओवर ब्रैस्ट लाइन और अंडर ब्रैस्ट लाइन का माप ही आपका कप साइज होगा। और यदि आपके ब्रैस्ट का साइज बड़ा है, तो आपको अपने कप साइज को भी बड़ा ही लेना चाहिए, ताकि ब्रा आपको अच्छे से फिट हो सकें।

अपने ब्रैस्ट के आकार का भी ध्यान रखें:-

महिलाओ को अपनी ब्रा का चुनाव करते समय अपने अपने ब्रैस्ट के आकार का भी ध्यान रखना चाहिए, जैसे की यदि आपका ब्रैस्ट का आकार बड़ा है, तो आपको फुल कवर्ड वाली ब्रा पहननी चाहिए, जिसके कारण की आपका ब्रैस्ट अच्छे से उसमे आ जाएँ, और आपकी ब्रा फिट हो, इसके अलावा कई महिलाओ के ब्रैस्ट का आकार छोटा भी होता है, तो उन्हें अपने ब्रैस्ट को सही शेप देने के लिए पुश अप ब्रा पहननी चाहिए, या आप पैडेड ब्रा पहनें,और बड़े ब्रैस्ट साइज वाली महिलाएं भी पुश ब्रा पहन सकती है, इसके कारण भी उनके ब्रैस्ट को अच्छी शेप देने में मदद मिलती है। इसके कारण उनके ब्रैस्ट की शेप अच्छी हो जाती है, और ब्रा भी अच्छे से फिट होती है।

अपने सही साइज की ब्रा पहनें:-

halter neck
कई महिलाएं अपने ब्रैस्ट के साइज के अनुसार ब्रा नहीं पहनती है, जिसके कारण उनके ब्रैस्ट का शेप खराब हो जाता है, जब भी आप ब्रा खरीदते है, तो आपको आपको उसके स्ट्रिप्स, हुक आदि का भी ध्यान रखना चाहिए, लोर आपको ऐसी ब्रा पहननी चाहिए जिसके हुक आपकी पीठ के बिलकुल बीच में आएं, और उसे पहनने के बाद आपको आरामदायक महसूस हो, हर एक कंपनी के साइज में थोड़ा फ़र्क़ हो सकता है, इसीलिए यदि आप ब्रा खरीदते है, और उसकी फिटिंग आपको सही नहीं आती है, तो आपको उसे नहीं पहनना चाहिए, बल्कि उसे बदलवाना चाहिए, अपने साइज की ब्रा लेनी चाहिए जो की आपको बिलकुल फिट हो, और आपको परफेक्ट शेप देने में मदद करें।

अपनी ड्रेस के हिसाब करें अपने ब्रा का चुनाव:-

आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की आप किस तरह की ड्रेस पहन रही है, उसके हिसाब से ही अपनी ब्रा का चुनाव करना चाहिए, जैसे की यदि आपकी ड्रेस ऊपर से ट्रांसपेरेंट है, तो आपको ऐसी ब्रा का चुनाव करना चाहिए जिसमे ऊपर के स्टेप ट्रांपैरेंट हो, इसके अलावा यदि आप गाउन पहनती है, तो आपको पुश अप ब्रा पहननी चाहिए, इसके कारण आपको एक अलग लुक मिलने में मदद मिलती है, इसके अलावा आप अपने सूट आदि के अनुसार भी अपनी ब्रा का चुनाव कर सकते है, ताकि आपकी ब्रा आपको परफेक्ट लुक देने में मदद करें।
तो ये कुछ बातें है जिनका ध्यान आपको अपने लिए ब्रा का चुनाव करते समय रखना चाहिए, क्योंकि यदि आपको अपने ब्रैस्ट के साइज का नहीं पता होगा, तो भी आप पीने लिए अच्छी ब्रा का चुनाव नहीं कर सकते है, इसके अलावा कई महिलाये ब्रा का चुनाव करते समय शर्माती भी है, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ये हर महिला की जरुरत होती है, यदि आप अपने लिए फिट ब्रा का चुनाव नहीं करती है, तो इसके कारण आपका ही ब्रैस्ट शेप खराब होता है, इसिलए आपको इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए ब्रा का चुनाव करना चाहिए, जिससे की आपको ब्रा फिट हो, और आपको एक बेहतर लुक मिलने  में मदद मिले।

Saturday, 8 April 2017

घर में बना सकते है ये फेस पैक

  • घर में बना सकते है ये फेस पैक

  • face pack
बाजार में तो आपको कई तरह के फेस पैक मिल जाते है, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे को चमका सकते है, परंतु ये पैक महँगे होने के साथ कई बार आपकी स्किन को सूट भी नहीं करते है, और क्या आप जानते है, की कुछ ऐसे भी फेस पैक है जिन्हें आप घर में आसानी से बना सकते है, और साथ ही इसका आपके चेहरे पर कोई गलत असर भी नहीं होता है, और न ही ये ज्यादा महँगे होते है, आइये आपको बताते है की आप घर में कौन कौन से फेस पैक बना सकते है।

प्रदुषण धूल मिट्टी के चेहरे के संपर्क में आने पर आपके चहरे की चमक खो जाती है, और इसके उपचार के लिए या तो आप समय समय पर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती है, या बाजार से महँगे पच खरीद कर घर पर ही लगाती है, क्योंकि कई बार ये आपकी स्किन पर सूट नहीं होता है, जिसके कारण ये अपना असर भी नहीं दिखा पाता है, परंतु क्या आप जानती है, की आप घर पर की कुछ ऐसे पैक बना सकती है, जिनसे आपके चेहरे पर ग्लो आने के साथ उनकी प्राकृतिक रूप से चमक बढ़ाने में भी मदद मिलती है, ये पैक न तो ज्यादा महँगे होते है, और साथ ही नेचुरल चीजों से बने होने के कारण इनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है, तो क्या आप भी इन खास पच के बारे में जानना चाहते है, तो आइये आज हम आपकमो घर पर ही बनाएं जाने वाले कुछ फेस पैक के बारे में बताते है।
हल्दी और दही का फेस पैक बनाएं:-
हल्दी और दही का फेस पैक बनाने से भी आप अपने चेहरे की चमक को बड़ा सकती है, इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में थोड़ा दही लें, और उसके बाद इसमें एक चम्मच हल्दी मिलाएं, और उसके बाद इसे अच्छे से मिला लें, अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं, और करीब पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें, और उसके बाद ठन्डे पानी से अपने चेहरे को साफ़ करें, इससे आपकी स्किन पर जमी धूल मिट्टी को हटने में मदद मिलेगी, और साथ ही आपके चेहरे का कालापन दूर करके उसे चमकने में मदद मिलेगी।
शहद का फेस पैक:-
शहद के औषधीय गुणों से तो आप अनजान नहीं होंगे, परंतु क्या आप जानते है, की शहद का इस्तेमाल करके भी आप अपने चेहरे को चमकाने में मदद लें सकते है, इसके लिए आप एक चम्मच शहद में दो चम्मच पानी की मिला लें, और उसके बाद अच्छे से इसे अपने चेहरे पर लगाएं, और सूखने के बाद मसाज करते हुए इसे अपने चेहरे से हटाएँ, आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से चमकने में मदद मिलती है।
हल्दी चन्दन फेस पैक:-

besan face packहल्दी और चन्दन का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को चमकाने का तरीका बरसों पुराना है, इसके इस्तेमाल के लिए थोड़ा हल्दी पाउडर, थोड़ा चन्दन पाउडर, और कुछ बुँदे दूध की मिलाकर एक मिक्सचर तैयार करें, और उसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं, ओ मसाज करें, उसके बाद इसे दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, और सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो दें, ऐसा करने से आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से निखारने में मदद मिलती है, और आपके चेहरे की चमक भी बढ़ती है।
गाजर का फेस पैक:-
गाजर सिर्फ आपके स्वास्थ्य को नहीं सही रखती है, बल्कि आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने में भी मदद करती है, इसके इस्तेमाल के लिए आप दो गाजर को पीस कर एक पेस्ट तैयार करें, और उसके बाद इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाकर एक मिक्सचर तैयार करें, वे अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं, और सूखने के बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी की मदद से धो दें, ऐसा करने से आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है, यह फेस पैक तेलीय त्वचा वालो के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है।
हल्दी और शहद का फेस पैक:-
इस पैक को बनाने के लिए आप थोड़ा शहद और उसमे थोड़ी हल्दी मिलाएं, और कुछ बुँदे गुलाब जल की भी डालदें, उसके बाद अच्छे से इस मिक्सचर को बनाएं, और अपने चेहरे पर लगाएं, उसके बाद सूखने पर इसे अच्छे से साफ़ करें, ऐसा करने से आपके चेहरे की चमक बढ़ती है, और साथ ही यदि आप चेहरे की झुर्रियों से परेशान है, तो उसे भी खत्म करने में मदद मिलती है, और आप इसे चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगा सकते है।
आलू और दही का फेस पैक:-
इसके लिए आप एक आलू को पीस कर उसमे थोड़ा दही मिलाकर अच्छे से मिक्स करें, और उसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और पंद्रह मिनट के बाद साफ़ करें, इसके कारण आपकी त्वचा की रंगत बदल जायेगी, और चमक बढ़ेगी, साथ ही यदि धूप के कारण आपकी त्वचा काली पड़ गयी है, या काली धारियां हो गई हैं, तो उसे भी चमकाने में ये पैक आपकी मदद करता है।
एवाकाडो फेस पैक:-
यह एक फल होता है, जो बाहर से हर और अंदर से पीले रंग का होता है, इस पैक को बनाने के लिए आप एक कप का चौथा हिस्सा एवाकाडो का गुद्दा लें, और उसमे एक अंडे का सफ़ेद तरल भाग और एक चम्मच शहद मिलाएं, उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं, और कुछ देर बाद आप अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें, ऐसा करने से आपके चेहरे की चमक को बढ़ने में मदद मिलती है, साथ ही रूखी त्वचा वालो के लिए बहुत अच्छा होता है।
फलों का बनाएं फेस पैक:-

fruits face pack
फलों को खाने से ही नहीं बल्कि यदि आप इसे अपनी त्वचा पर लगाते है, तो भी ये आपकी त्वचा का निउखार बढ़ाने में मदद करता है, इसके लिए आप एक केला, एक पपीते की स्लाइस, और कुछ टुकड़े स्ट्रॉबेरी के ले लें, और उसके बाद इसमें एक चम्मच क्रीम मिला लें, और उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं, और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, और इसे साफ़ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, आपके चेहरे की चमक को दुगुना होने में मदद मिलती है।
निम्बू का बनाएं फेस पैक:-
निम्बू में ब्लीचिंग एजेंट के गुण होने के साथ सिट्रिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते है तो आपकी त्वचा में रक्त का संचरण सही करने में मदद करते है, और साथ ही और इसमें विटामिन सी होता है, जो त्वचा की गहराई में जाके आपके चेहरे को साफ़ करता है, इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी में दही ले, और इसमें कुछ बुँदे निम्बू के रस की डालें, और अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं, और सूखने के बाद धो दें, इसके अलावा आप निम्बू के रस में शहद को मिलाकर भी इस उपचार को कर सकती है, इसके कारण भी आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है।
तो ये कुछ फेस पच है, जिन्हें आप घर पर ही बनाकर अपने चेहरे की चमक को दुगुना कर सकते है, और इसके साथ आपकी त्वचा या चेहरे पर इनका कोई बुरा प्रभाव नहीं होता है, क्योंकि ये सब औषधीय गुणों से भरपूर होते है, और साथ ही इसके कारण आपके चाहे पर होने वाली झुर्रियि समस्या, त्वचा रूखापन आदि परेशानियों से निजात मिलता है, तो आप यदि महीने में एक या दो बार इन पैक का इस्तेमाल करती है, तो इसके कारण आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है।

Friday, 17 February 2017

बालों की देखभाल के लिए अनोखे टिप्स

बालों की देखभाल के लिए अनोखे टिप्स

एक औरत की सबसे बड़ी संपत्ति उसके स्वस्थ काले घने बाल होते है इस सच्चाई में कोई संदेह नही है लेकिन आजकल की तनावपूर्ण जिन्दगी और प्रदूषित वातावरण में बालों की प्राकृतिक सुदंरता बनाए रखना किसी चुनौती से कम नही है। हमारी तनावपूर्ण दिनचर्या खान पान और वातावरण ने अब बालों को स्वस्थ नहीं छोड़ा है इसलिए हम बनवाटी उपचारों से अपने बालों को रेशमी और चमकदार बनाये रखने की कोशिश करते है। कुछ गोलियों और उपचारो का प्रयोग कर हम थोड़ी देर के लिए तो कामयाबी हासिल कर लेते है लेकिन लंबे समय के लिए हम उन्हें स्वस्थ नही रख पाते है।


खैर, हम काफी हद तक है बालों की इस हालत के लिए रोजमर्रा व्यस्तता को ही दोषी ठहराते है लेकिन हम बालों की देखभाल के लिए ऐसे आसान उपाय ले कर के आये है जिन को पढ़ कर आप बालों को थोडा सा वक़्त देने के बाद से स्वाभाविक रूप काले और स्वस्थ रख सकते है।







गीले बालों को कॉटन की टी-शर्ट से लपेटें :
 गीले बालों से पानी बाहर निकालने कॉटन के कपड़े का उपयोग करें या सबसे अच्छा तरीका है कि आप कॉटन की टी-शर्ट का इस्तेमाल करें। ये पढने के बाद निश्चित ही आपके अन्तर्मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि एक नरम सूती तौलिये के इस्तेमाल में क्या बुराई है। जब आप तौलिये का इस्तेमाल आपने बालों पर करती है तो तौलिया आपके गीले बालों पर कठोर हो जाता है जिस वजह से बाल कमजोर हो जाते है इसके अलावा तौलिया आपके बालों से पूरी नमी नही सोख पाता है जिस वजह से आपके बाल क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ बालों को घुंघराला भी बनाता है इसलिए गीले बालों की नमी अच्छी तरह से निकालने के लिए बालों को कॉटन की टी-शर्ट से हमेशा 10-15 मिनट के लिए लपेटकर रखें।






शॉवर के समय बालों को सुलझाना :
ज्यादातर महिलाएं अपने बालों पर कंडीशनर लगाने और उन्हें शॉवर से धोने के सामान्य विधि अपनाती है लेकिन अब इस आदत में मामूली परिवर्तन लाना होगा। आप जब भी अच्छी कम्पनी का कंडीशनर का प्रयोग करे तो एक बड़े दांतेदार कंघी के साथ शॉवर के समय धीरे-धीरे अपने बालों पर कंघी करें। इससे बालों में कंडीशनर भी अच्छी तरह से साफ़ हो जायेगा और बालों को स्वस्थ बनाने में भी मदद करेगा।






क्लोरीन युक्त पानी से बालों को दूर करें : जब भी आप स्विमिंग के लिए बाहर जाए अपने बालों पर कंडीशनर से एक ढाल बना ले जिससे पूल में उपस्थित रसायनों को आपका बाल अवशोषित नहीं करेगा। इसके अलावा प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल भी आपको बालों को सुरक्षा कवच प्रदान कर सकता है इसके अतिरिक्त सिर पर टोपी पहन कर भी आप अपने बालों को पानी से होने वाले नुक्सान से बचा सकते है। सबसे बेहतर तो ये होगा की आप जब भी तैराकी या नहाने के लिए जाए ये सुनश्चित कर ले की पानी क्लोरीनयुक्त ना हो। क्लोरीनयुक्त पानी की पहचान होते ही उस पानी से अपने बालों को दूर रखें।






पेपर बैग का इस्तेमाल :
 आप बालों को बिना हीट भी घूँघरालें बाल प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको निचे दिए तरीके को अपनाना पड़ेगा।


सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से धो ले उसके बाद कॉटन की टी-शर्ट की मदद से अतिरिक्त पानी निकाल दें और उसके बाद बालों पर अच्छी तरह से कंघी करें 
इसके बाद बालों के प्रतेक भाग को कागज स्ट्रिप्स से रोल कर दे। 


लम्बे इंतजार के बाद जब आपके बाल शुष्क हो जाए तो ही कागज स्ट्रिप्स को हटाये। 


अगर आपको समझने में दिक्कत हो रही है तो आप ये विडियो देख कर सीख सकते है। 





नींबू का प्रयोग : अगर आप अपने बालों में प्राकृतिक चमक चाहते है तो रसायनों का उपयोग करने की बजाय आप नींबू का प्रयोग कर सकते है। कुछ नींबू का रस निचोड़ कर उसमे पानी मिलकर इसे तैयार कर ले याद रखे नींबू और पानी की मात्र आधी-आधी होनी चाहिए। इस घोल को तैयार करने के बाद इसे अपने बालों में लगा कर 30 मिनट तक सूर्य के सामने बैठे रहे और उसके बाद शैंपू का प्रयोग कर इसे आपने बालों से निकाल दे। इस उपाय को लगातार प्रयोग में लाने से आपको बालों में प्राकृतिक चमक आ जायेगी।






बालों की देखभाल : सप्ताह में कम से कम एक बार गर्म तेल से बालों की देखभाल करें। 


बालों का स्पा, तेल और उपचार से जुड़े सुझाव नियमित अंतराल पर लेते रहे। 


प्राकृतिक उत्पादों जैसे आंवले और रीठा का उपयोग आपके स्वस्थ बालों के सपने को साकार कर सकता है।


एवोकैडो अंडे की जर्दी से अपने बालों के लिए कवच बनाए जो आपके बालो को वातावरण के फैले नुकसान देने वाले कणों से बचाये।


ऊपर दिए इन सरल सुझावों अपना कर और फिर कोई भी प्राकृतिक रूप से सुंदर और स्वस्थ बालों को आसानी से हासिल कर सकता है। 

Friday, 13 January 2017

गर्भवती महिला के लिए आहार संबंधी आवश्यक सूचना

गर्भवती महिला के लिए आहार संबंधी आवश्यक सूचना  




हर महिला कि यह इच्छा होती है कि वह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे। इस इच्छा को पूर्ण करने के लिए गर्भावस्था मे पौष्टिक आहार का सेवन पर्याप्त मात्रा मे करना बेहद जरुरी है। गर्भस्थ शिशु का विकास माता के आहार पर निर्भर होता है। गर्भवती महिला को ऐसा आहार करना चाहिए जो उसके गर्भस्थ शिशु के पोषण कि आवश्यक्ताओ को पुरा कर सके।

सामान्य महिला को प्रतिदिन 2100 calories का आहार करना चाहिए। Food and Nutrition Board के अनुसार सगर्भा महिला को आहार के माधयम से 300 calories अतिरिक्त मिलनी ही चाहिए। यानि सामान्य महिला कि अपेक्षा गर्भवती महिला को 2400 calories प्राप्त हो इतना आहार लेना चाहिए और विविध Vitamins, Minerals अधिक मात्रा में प्राप्त करना चाहिए।

गर्भावस्था में महिला को आहार में कौन से चीजे लेना चहिए ओर कितनी मात्रा में लेना चाहिए इसकि अधिक जानकारी निचे दि गयीं है।


1) प्रोटीन (Proteins) 
  • गर्भवती महिला को आहार मे प्रतिदिन 60 से 70 ग्राम Proteins मिलना चाहिए। 
  • गर्भवती महिला के गर्भाशय, स्तनों तथा गर्भ के विकास ओर वृद्धि के लिये Proteins एक महत्वपूर्ण तत्व है।
  • अंतिम 6 महीनो के दौरान करीब 1 किलोग्राम Proteins की आवश्यकता होती है। 
  • Protein युक्त आहार मे दूध और दुध से बने व्यंजन, मूंगफली, पनीर, चिज़, काजू, बदाम, दलहन, मांस, मछली, अंडे आदि का समावेश होता है।     



2) कैल्शियम (Calcium)
  • गर्भवती महिला को आहार मे प्रतिदिन 1500 -1600 मिलीग्राम Calcium मिलना चाहिए। 
  • गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की स्वस्थ और मजबूत हड्डियों के लिये इस तत्व कि आवश्यकता रहती है। 
  • Calcium युक्त आहार में दूध और दूध से बने व्यंजन, दलहन, मक्खन, चीज, मेथी, बीट, अंजीर, अंगूर, तरबूज, तिल, उड़द, बाजऱा, मांस आदि का समावेश होता है। 

3) फोलिक एसिड (Folic Acid)

  • पहली तिमाही वाली महिलाओं को प्रतिदिन 4 mg Folic Acid लेंने की आवश्यकता होती है। दूसरी और तीसरी तिमाही मे 6 mg Folic Acid लेंने की आवश्यकता होती है। 
  • पर्याप्त मात्रा में Folic Acid लेने से जन्मदोष और गर्भपात होने का खतरा कम हो जाता है। इस तत्व के सेवन से उलटी पर रोक लग जाती है। 
  • आपको Folic Acid का सेवन तब से कर लेना चाहिए जब से आपने माँ बनने का मन बना लिया हो। 
  • Folic Acid युक्त आहार मे दाल, राजमा, पालक, मटर, मक्का, हरी सरसो, भिंड़ी, सोयाबीन, काबुली चना, स्ट्रॉबेरी, केला, अननस, संतरा, दलीया, साबुत अनाज का आटा, आटे कि ब्रेड आदि का समावेश होता है।  

4) पानी (Water)
  • गर्भवती महिला हो या कोई भी व्यक्ति, पानी हमारे शरीर के लिये बहुत महत्वपुर्ण है। गर्भवती महिलाओ को अपने शरीर कि बढ़ती हुईं आवश्यकताओं को पुरा करने के लिये प्रतिदिल कम से कम 3 लीटर (10 से 12 ग्लास) पानी जरुर पीना चाहिए। गर्मी के मौसम में 2 ग्लास अतिरिक्त पानी पीना चाहिए।  
  • हमेशा ध्यान रखे कि आप साफ़ और सुरक्षीत पानी पी रहे है। बाहर जाते समय अपना साफ़ पानी साथ रखे या अच्छा बोतलबंद पानी का उपयोग करे।  
  • पानी की हर बूंद आपकी गर्भावस्था को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने मे सहायक है। 

5)  विटामिन (Vitamins)
  • सगर्भावस्था के दौरान Vitamins कि जरुरत बढ़ जाती है। 
  • आहार ऐसा होना चाहिए कि जो अधिकधिक मात्रा मे calories तथा उचित मात्रा में Proteins के साथ Vitamins कि जरुरत कि पूर्ति कर सके। 
  • हरी सब्जियां, दलहन, दूध आदि से Vitamin उपलब्ध हो जाते है। 

6) आयोडीन (Iodine)
  • गर्भवती महिलाओ  के लिये प्रतिदिन 200-220 माइक्रोग्राम Iodine कि आवश्यकता होती है। 
  • Iodine आपके शिशु के दिमाग के विकास  के लिये आवश्यक है। इस तत्व की कमी से बच्चे मे मानसिक रोग, वजन बढ़ना और महिलाओ मे गर्भपात जेसी अन्य खामिया उत्पन्न होती है।   
  • गर्भवती महिलाओ को अपने डॉक्टर कि सलाह अनुसार Thyroid Profile जॉंच कराना चाहिए। 
  • Iodine के प्राकृतिक स्त्रोत्र है अनाज, दालें, ढूध, अंड़े, मांस। Iodine युक्त नमक अपने आहार मे Iodine शामिल करने का सबसे आसान और सरल उपाय है।  

 7) झींक (Zinc)
  • गर्भवती महिलाओ  के लिये प्रतिदिन 15 से 20 मिलीग्राम Zinc कि आवश्यकता होती है। 
  • इस तत्व कि कमी से भूख नहि लगतीं, शारीरिक विकास अवरुद्ध हो जात्ता है, त्वचा रोग होते है। 
  • पर्याप्त मात्रा में शरीर को Zinc कि पूर्ति करने के लिए हरी सब्जिया और Multi-Vitamin supplements ले सकते है। 


गर्भवती महिलाओ को आहार संबंधी निम्नलिखित बातों का ख्याल रखना चाहिए :
  1. गर्भवती महिला को हर 4 घंटे में कुछ खाने की कोशिश करनी चाहिए। हो सकता है आपको भूक न लगी हो, परन्तु हो सकता है कि आपका गर्भस्थ शिशु भूका हो। 
  2. वजन बढ़ने कि चिंता करने के बजाय अच्छी तरह से खाने कि ओर ध्यान देना चाहिए। 
  3. कच्चा दूध न पिए। 
  4. मदिरापान न करे। 
  5. Caffeine की मात्रा काम करे। प्रतिदिन 200 mg से अधिक caffeine लेने पर गर्भपात और कम वजन वाले शिशु के जन्म लेने का खतरा बढ़ जाता है। 
  6. गर्भवती महिलाओ को गर्म मसालेदार चींजे नहीं खाना चाहिए। 
  7. Anaemia से बचने के लिए अखण्ड अनाज से बने पदार्थ, अंकुरित दलहन, हरे पत्तेवाली साग भाज़ी, ग़ुड़, तिल आदि लोहतत्व से भरपूर खाद्यपदार्थों का सेवन करना चाहिए। 
  8. सम्पूर्ण गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला का वजन 10 से 12 किलो बढ़ना चाहिए।  
  9. गर्भवती महिला को उपवास नहीं करना चाहिए। 
  10. गर्भवती महिला को मीठा खाने की इच्छा हो तो उन्हें अंजीर खाना चाहिए। इसमें प्रचुर मात्रा में Calcium है और इससे कब्ज भी दूर होता हैं। 
  11. Vegetable सूप और जूस लेना चाहिए। भोजन के दौरान इनका सेवन करे। बाजार में मिलने वाले रेडीमेड सूप व् जूस का उपयोग न करे। 
  12. गर्भवती महिला को fast foods, ज्यादा तला हुआ खाना, ज्यादा तिखा और मसालेदार खाने से परहेज करना चाहिए। 
  13. अपने डॉकटर कि सलाह अनुसार Vitamin और Iron कि गोलिया नियमित समय पर लेना चाहिए। 

Thursday, 12 January 2017

स्वास्थ्य चेतावनी मूत्र रंग से कैसे पहचाने

स्वास्थ्य चेतावनी मूत्र रंग से कैसे पहचाने

आपके मूत्र का रंग आपके सेहत के लेकर एक पूर्व चेतावनी होती है की आप गंभीर बीमारी की तरफ बढ़ रहे है। अधिकांश लोगों के मूत्र के रंग विभिन्न समय पर भिन्न-भिन्न होता है। उदाहरण के तौर पर सुबह जल्दी वाशरूम जाने पर मूत्र का रंग बाकी दिन भर के मूत्र से अधिक गहरे रंग का होता है लेकिन मूत्र रंग की चेतावनी को आप सिर्फ अधिक पानी पीने की जरूरत से नही जोड़ सकते है।

एन एच एस का मनाना है कि अगर आप निर्जलित हैं तो आपको पानी, पतली छाछ और फलों के रस का अधिक सेवन करना चाहिए। ये सभी पेय पदार्थ चाय या कॉफी की तुलना में अधिक प्रभावशाली है। फ़िजी और कोल्डड्रिंक जैसे पेय पदार्थों में चीनी अधिक रूप से शामिल होती है और चीनी की बड़ी मात्रा करके यह आपके स्वास्थ्य के लिए बिलकुल भी उचित पेय नही है। आइये जानतें है कि किस मूत्र रंग की क्या चेतवानी होती है और उसका उपचार हमें जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए।



ब्राउन शराब के रंग वाला मूत्र : आपके मूत्र का गहरा भूरा रंग आपको लिवर की बीमारी से ग्रसित होने के संकेत देता है और यह गंभीर डिहाइड्रेशन के कारण है और ऐसे में बहुत पानी पीना चाहिए और मूत्र रंग की जाँच निरंतर जारी रखें।



लाल मूत्र : ज्यादातर मामलों में यह खतरनाक रंग चुकंदर खाद्य पदार्थ को अधिक खाने के प्रभाव से होता है लेकिन इसके अधिक बुरे प्रभाव भी पड़ सकते है। मूत्र में लाल रंग रक्त की एक बहुत छोटी राशि शामिल होने से होता है जो देखने में मूत्र को गुलाबी बना देता है। मूत्र का लाल रंग गुर्दे की पथरी और कैंसर रुपी अधिक गंभीर बीमारी होने के संकेत होते है। यदि मूत्र का लाल रंग कुछ दिनों से बना हुआ है तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।



अधिक साफ मूत्र : मूत्र का ऐसा रंग होने पर ज्यादा चिंता करने वाली कोई बात नही होती है लेकिन कुछ मामलों में शरीर को अधिक पानी से छुटकारा पाने की जरूरत पड़ जाती है। अगर आप इस रंग को लेकर चिंतित हैं तो अधिक पानी पीने पर प्रतिबंध लगा कर प्यास लगने पर ही पानी पी कर इस रंग में सुधार ला सकते है।



चमकीले पीला मूत्र : चमकीले पीले रंग का मूत्र देख कर आम तौर पर बहुत से लोग चिंतित हो जाते हैं और होना भी चाहिए जो विटामिन की खुराक में कमी के कारण होता है। अगर आपका शरीर पोषक तत्वों को अवशोषित नहीं कर पा रहा है तो इससे छुटकारा पाना आसान नही होगा लेकिन इसमें अधिक चिंता की बात नही है क्योकि विटामिन की कमी दूर होते ही इससे राहत मिल जायेगी।



बादल रंगी मूत्र : बादल रंगी मूत्र हाल ही में नुकसान न पहुंचाने वाला यौन संबंध रखने या फिर क्रिस्टल जैसे पनीर के खाद्य पदार्थ खाने की वजह से ऐसा हो सकता है। अगर बादल रंगी मूत्र कायम रहता है तो मूत्र मार्ग में एक जीवाणु संक्रमण का संकेत हो सकता है। आमतौर पर यह गंभीर नही है लेकिन जीपी देखने लायक है।



ब्राइट ऑरेंज मूत्र : इस रंग का मूत्र बॉडी में पानी की कमी के कारण होता है इसके अतिरिक्त सुबह में सबसे नारंगी हो सकता है जब रात भर गुर्दे पेशाब से भरे रहते है। इस रंग को दूर करने के लिए आपको अधिक पानी पीने के साथ-साथ नमक कम खाने की तरफ ध्यान देना होगा। शरीर को अधिक लटकाने और नमकीन खाद्य पदार्थ खाने से हो जाता है इसलिए पानी सेवन की उचित मात्रा पर जरुर ध्यान देना चाहिए।