Friday 13 January 2017

गर्भवती महिला के लिए आहार संबंधी आवश्यक सूचना

गर्भवती महिला के लिए आहार संबंधी आवश्यक सूचना  




हर महिला कि यह इच्छा होती है कि वह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे। इस इच्छा को पूर्ण करने के लिए गर्भावस्था मे पौष्टिक आहार का सेवन पर्याप्त मात्रा मे करना बेहद जरुरी है। गर्भस्थ शिशु का विकास माता के आहार पर निर्भर होता है। गर्भवती महिला को ऐसा आहार करना चाहिए जो उसके गर्भस्थ शिशु के पोषण कि आवश्यक्ताओ को पुरा कर सके।

सामान्य महिला को प्रतिदिन 2100 calories का आहार करना चाहिए। Food and Nutrition Board के अनुसार सगर्भा महिला को आहार के माधयम से 300 calories अतिरिक्त मिलनी ही चाहिए। यानि सामान्य महिला कि अपेक्षा गर्भवती महिला को 2400 calories प्राप्त हो इतना आहार लेना चाहिए और विविध Vitamins, Minerals अधिक मात्रा में प्राप्त करना चाहिए।

गर्भावस्था में महिला को आहार में कौन से चीजे लेना चहिए ओर कितनी मात्रा में लेना चाहिए इसकि अधिक जानकारी निचे दि गयीं है।


1) प्रोटीन (Proteins) 
  • गर्भवती महिला को आहार मे प्रतिदिन 60 से 70 ग्राम Proteins मिलना चाहिए। 
  • गर्भवती महिला के गर्भाशय, स्तनों तथा गर्भ के विकास ओर वृद्धि के लिये Proteins एक महत्वपूर्ण तत्व है।
  • अंतिम 6 महीनो के दौरान करीब 1 किलोग्राम Proteins की आवश्यकता होती है। 
  • Protein युक्त आहार मे दूध और दुध से बने व्यंजन, मूंगफली, पनीर, चिज़, काजू, बदाम, दलहन, मांस, मछली, अंडे आदि का समावेश होता है।     



2) कैल्शियम (Calcium)
  • गर्भवती महिला को आहार मे प्रतिदिन 1500 -1600 मिलीग्राम Calcium मिलना चाहिए। 
  • गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की स्वस्थ और मजबूत हड्डियों के लिये इस तत्व कि आवश्यकता रहती है। 
  • Calcium युक्त आहार में दूध और दूध से बने व्यंजन, दलहन, मक्खन, चीज, मेथी, बीट, अंजीर, अंगूर, तरबूज, तिल, उड़द, बाजऱा, मांस आदि का समावेश होता है। 

3) फोलिक एसिड (Folic Acid)

  • पहली तिमाही वाली महिलाओं को प्रतिदिन 4 mg Folic Acid लेंने की आवश्यकता होती है। दूसरी और तीसरी तिमाही मे 6 mg Folic Acid लेंने की आवश्यकता होती है। 
  • पर्याप्त मात्रा में Folic Acid लेने से जन्मदोष और गर्भपात होने का खतरा कम हो जाता है। इस तत्व के सेवन से उलटी पर रोक लग जाती है। 
  • आपको Folic Acid का सेवन तब से कर लेना चाहिए जब से आपने माँ बनने का मन बना लिया हो। 
  • Folic Acid युक्त आहार मे दाल, राजमा, पालक, मटर, मक्का, हरी सरसो, भिंड़ी, सोयाबीन, काबुली चना, स्ट्रॉबेरी, केला, अननस, संतरा, दलीया, साबुत अनाज का आटा, आटे कि ब्रेड आदि का समावेश होता है।  

4) पानी (Water)
  • गर्भवती महिला हो या कोई भी व्यक्ति, पानी हमारे शरीर के लिये बहुत महत्वपुर्ण है। गर्भवती महिलाओ को अपने शरीर कि बढ़ती हुईं आवश्यकताओं को पुरा करने के लिये प्रतिदिल कम से कम 3 लीटर (10 से 12 ग्लास) पानी जरुर पीना चाहिए। गर्मी के मौसम में 2 ग्लास अतिरिक्त पानी पीना चाहिए।  
  • हमेशा ध्यान रखे कि आप साफ़ और सुरक्षीत पानी पी रहे है। बाहर जाते समय अपना साफ़ पानी साथ रखे या अच्छा बोतलबंद पानी का उपयोग करे।  
  • पानी की हर बूंद आपकी गर्भावस्था को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने मे सहायक है। 

5)  विटामिन (Vitamins)
  • सगर्भावस्था के दौरान Vitamins कि जरुरत बढ़ जाती है। 
  • आहार ऐसा होना चाहिए कि जो अधिकधिक मात्रा मे calories तथा उचित मात्रा में Proteins के साथ Vitamins कि जरुरत कि पूर्ति कर सके। 
  • हरी सब्जियां, दलहन, दूध आदि से Vitamin उपलब्ध हो जाते है। 

6) आयोडीन (Iodine)
  • गर्भवती महिलाओ  के लिये प्रतिदिन 200-220 माइक्रोग्राम Iodine कि आवश्यकता होती है। 
  • Iodine आपके शिशु के दिमाग के विकास  के लिये आवश्यक है। इस तत्व की कमी से बच्चे मे मानसिक रोग, वजन बढ़ना और महिलाओ मे गर्भपात जेसी अन्य खामिया उत्पन्न होती है।   
  • गर्भवती महिलाओ को अपने डॉक्टर कि सलाह अनुसार Thyroid Profile जॉंच कराना चाहिए। 
  • Iodine के प्राकृतिक स्त्रोत्र है अनाज, दालें, ढूध, अंड़े, मांस। Iodine युक्त नमक अपने आहार मे Iodine शामिल करने का सबसे आसान और सरल उपाय है।  

 7) झींक (Zinc)
  • गर्भवती महिलाओ  के लिये प्रतिदिन 15 से 20 मिलीग्राम Zinc कि आवश्यकता होती है। 
  • इस तत्व कि कमी से भूख नहि लगतीं, शारीरिक विकास अवरुद्ध हो जात्ता है, त्वचा रोग होते है। 
  • पर्याप्त मात्रा में शरीर को Zinc कि पूर्ति करने के लिए हरी सब्जिया और Multi-Vitamin supplements ले सकते है। 


गर्भवती महिलाओ को आहार संबंधी निम्नलिखित बातों का ख्याल रखना चाहिए :
  1. गर्भवती महिला को हर 4 घंटे में कुछ खाने की कोशिश करनी चाहिए। हो सकता है आपको भूक न लगी हो, परन्तु हो सकता है कि आपका गर्भस्थ शिशु भूका हो। 
  2. वजन बढ़ने कि चिंता करने के बजाय अच्छी तरह से खाने कि ओर ध्यान देना चाहिए। 
  3. कच्चा दूध न पिए। 
  4. मदिरापान न करे। 
  5. Caffeine की मात्रा काम करे। प्रतिदिन 200 mg से अधिक caffeine लेने पर गर्भपात और कम वजन वाले शिशु के जन्म लेने का खतरा बढ़ जाता है। 
  6. गर्भवती महिलाओ को गर्म मसालेदार चींजे नहीं खाना चाहिए। 
  7. Anaemia से बचने के लिए अखण्ड अनाज से बने पदार्थ, अंकुरित दलहन, हरे पत्तेवाली साग भाज़ी, ग़ुड़, तिल आदि लोहतत्व से भरपूर खाद्यपदार्थों का सेवन करना चाहिए। 
  8. सम्पूर्ण गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला का वजन 10 से 12 किलो बढ़ना चाहिए।  
  9. गर्भवती महिला को उपवास नहीं करना चाहिए। 
  10. गर्भवती महिला को मीठा खाने की इच्छा हो तो उन्हें अंजीर खाना चाहिए। इसमें प्रचुर मात्रा में Calcium है और इससे कब्ज भी दूर होता हैं। 
  11. Vegetable सूप और जूस लेना चाहिए। भोजन के दौरान इनका सेवन करे। बाजार में मिलने वाले रेडीमेड सूप व् जूस का उपयोग न करे। 
  12. गर्भवती महिला को fast foods, ज्यादा तला हुआ खाना, ज्यादा तिखा और मसालेदार खाने से परहेज करना चाहिए। 
  13. अपने डॉकटर कि सलाह अनुसार Vitamin और Iron कि गोलिया नियमित समय पर लेना चाहिए। 

Thursday 12 January 2017

स्वास्थ्य चेतावनी मूत्र रंग से कैसे पहचाने

स्वास्थ्य चेतावनी मूत्र रंग से कैसे पहचाने

आपके मूत्र का रंग आपके सेहत के लेकर एक पूर्व चेतावनी होती है की आप गंभीर बीमारी की तरफ बढ़ रहे है। अधिकांश लोगों के मूत्र के रंग विभिन्न समय पर भिन्न-भिन्न होता है। उदाहरण के तौर पर सुबह जल्दी वाशरूम जाने पर मूत्र का रंग बाकी दिन भर के मूत्र से अधिक गहरे रंग का होता है लेकिन मूत्र रंग की चेतावनी को आप सिर्फ अधिक पानी पीने की जरूरत से नही जोड़ सकते है।

एन एच एस का मनाना है कि अगर आप निर्जलित हैं तो आपको पानी, पतली छाछ और फलों के रस का अधिक सेवन करना चाहिए। ये सभी पेय पदार्थ चाय या कॉफी की तुलना में अधिक प्रभावशाली है। फ़िजी और कोल्डड्रिंक जैसे पेय पदार्थों में चीनी अधिक रूप से शामिल होती है और चीनी की बड़ी मात्रा करके यह आपके स्वास्थ्य के लिए बिलकुल भी उचित पेय नही है। आइये जानतें है कि किस मूत्र रंग की क्या चेतवानी होती है और उसका उपचार हमें जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए।



ब्राउन शराब के रंग वाला मूत्र : आपके मूत्र का गहरा भूरा रंग आपको लिवर की बीमारी से ग्रसित होने के संकेत देता है और यह गंभीर डिहाइड्रेशन के कारण है और ऐसे में बहुत पानी पीना चाहिए और मूत्र रंग की जाँच निरंतर जारी रखें।



लाल मूत्र : ज्यादातर मामलों में यह खतरनाक रंग चुकंदर खाद्य पदार्थ को अधिक खाने के प्रभाव से होता है लेकिन इसके अधिक बुरे प्रभाव भी पड़ सकते है। मूत्र में लाल रंग रक्त की एक बहुत छोटी राशि शामिल होने से होता है जो देखने में मूत्र को गुलाबी बना देता है। मूत्र का लाल रंग गुर्दे की पथरी और कैंसर रुपी अधिक गंभीर बीमारी होने के संकेत होते है। यदि मूत्र का लाल रंग कुछ दिनों से बना हुआ है तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।



अधिक साफ मूत्र : मूत्र का ऐसा रंग होने पर ज्यादा चिंता करने वाली कोई बात नही होती है लेकिन कुछ मामलों में शरीर को अधिक पानी से छुटकारा पाने की जरूरत पड़ जाती है। अगर आप इस रंग को लेकर चिंतित हैं तो अधिक पानी पीने पर प्रतिबंध लगा कर प्यास लगने पर ही पानी पी कर इस रंग में सुधार ला सकते है।



चमकीले पीला मूत्र : चमकीले पीले रंग का मूत्र देख कर आम तौर पर बहुत से लोग चिंतित हो जाते हैं और होना भी चाहिए जो विटामिन की खुराक में कमी के कारण होता है। अगर आपका शरीर पोषक तत्वों को अवशोषित नहीं कर पा रहा है तो इससे छुटकारा पाना आसान नही होगा लेकिन इसमें अधिक चिंता की बात नही है क्योकि विटामिन की कमी दूर होते ही इससे राहत मिल जायेगी।



बादल रंगी मूत्र : बादल रंगी मूत्र हाल ही में नुकसान न पहुंचाने वाला यौन संबंध रखने या फिर क्रिस्टल जैसे पनीर के खाद्य पदार्थ खाने की वजह से ऐसा हो सकता है। अगर बादल रंगी मूत्र कायम रहता है तो मूत्र मार्ग में एक जीवाणु संक्रमण का संकेत हो सकता है। आमतौर पर यह गंभीर नही है लेकिन जीपी देखने लायक है।



ब्राइट ऑरेंज मूत्र : इस रंग का मूत्र बॉडी में पानी की कमी के कारण होता है इसके अतिरिक्त सुबह में सबसे नारंगी हो सकता है जब रात भर गुर्दे पेशाब से भरे रहते है। इस रंग को दूर करने के लिए आपको अधिक पानी पीने के साथ-साथ नमक कम खाने की तरफ ध्यान देना होगा। शरीर को अधिक लटकाने और नमकीन खाद्य पदार्थ खाने से हो जाता है इसलिए पानी सेवन की उचित मात्रा पर जरुर ध्यान देना चाहिए।

Wednesday 4 January 2017

ये घरेलू नुस्खे हैं दमदार, हट जाएंगे अंडरआर्म के बाल

ये घरेलू नुस्खे हैं दमदार, हट जाएंगे अंडरआर्म के बाल


ये घरेलू नुस्खे हैं दमदार, हट जाएंगे अंडरआर्म के बाल
  • आपको वैक्सिंग से डर लगता है। जब भी कराती हैं दर्द होता है। हेयर रिमूवल क्रीम भी आपको सूट नहीं करती, तो जानिए बिना इन सबके कैसे अंडरआर्म के बालों को हटाया जा सकता है।

आपको वैक्सिंग से डर लगता है। जब भी कराती हैं दर्द होता है। हेयर रिमूवल क्रीम भी आपको सूट नहीं करती, तो जानिए बिना इन सबके कैसे अंडरआर्म के बालों को हटाया जा सकता है। ये घरेलू नुस्खे आसान भी हैं...
सामग्री
शहद एक चौथाई कप, चीनी दो कप, पानी एक चौथाई कप, ताजे नीबु का रस एक चौथाई कप। सारी सामग्री को एक बर्तन में मिलकर धीमी आंच पर मिश्रण को आधे घंटे तक उबालें।
जब तक मिश्रण गहरे भूरे रंग का न हो जाए उसे पकाएं। अब बर्तन को आंच से निकालकर ठंडा करने के लिए छोड़ दें। मिश्रण ठंडा होने पर पिघले मोम की तरह बन जाता है
underarms
अब आप अपने दोनों अंडरआर्म को धो लें। उसके बाद उन्हें सुखाएं। अब अंडरआर्म में बेबी पाउडर लगायें जिससे शरीर से अतिरिक्त तेल भी हट जाएगा।
अब तैयार मिश्रण को एक चम्मच या अपने हाथों से अंडरआर्म के उन हिस्सों पर लगाकर फैलाएं जहाँ से आपको बालों को निकलना है। अपने हाथ को इस प्रकार तान लीजिये की आपके अंडरआर्म में कोई शिकन न पैदा हो। दूसरे हाथ का उपयोग करके इस मिश्रण को गति से खिंचना होगा जिससे दर्द का एहसास कम होता है। अब अंडरआर्म को गुनगुने पानी और साबुन से साफ़ करना महत्वपूर्ण है। इसके बाद हल्का मॉइस्चराइजर लगायें। जिससे आपकी त्वचा को नरम रहेगी ।
underarms
पका पपीता
पका पपीता अनचाहे बालों को जड़ से निकालने की एक बेहतरीन औषधि है। पके पपीते बालों को तोडऩे का काफी अच्छा कारक है। यह ना सिर्फ अनचाहे बालों को हटाता है, बल्कि उन्हें दोबारा उगने से भी रोकता है।इसके लिए 1 से 2 चम्मच पके पपीते का पेस्ट तथा आधा चम्मच हल्दी का पाउडर लें। अब इन दोनों उत्पादों को एक पात्र में मिलाएं तथा मालिश करते हुए
अनचाहे बालों के ऊपर लगाएं। 15 मिनट तक इसी प्रकार मालिश करते रहे। इसके बाद इसे पानी से धोकर फर्क देखें। इससे आप आसानी से बाल हटा सकते हैं तथा त्वचा की रंगत भी निखार सकते हैं। इसके लिए इसे ह ते में 2 बार प्रयोग करें।
underarms
चने के आटे का मास्क
इस लेप को बनाने के लिए आधी कटोरी चने का आटा, 1 चम्मच ताज़ी मलाई लें , आधा कटोरी दूध और 1 चम्मच हल्दी। इन सबको एक पात्र में मिलाकर एक महीन मिश्रण बनाएं।
अब इसे अपनी अंडरआर्म के नीचे बाल बढऩे की दिशा में लगाएं।  अब इसे आधे घंटे तक छोड़ दें और फिर विपरीत दिशा में मिश्रण को रगड़ें। बाद में इसे गर्म पानी से धो लें।
underarms
अंडे का मास्क
इस मास्क को बनाने के लिए अंडे का सफ़ेद भाग, आधा चम्मच मकई का आटा तथा 1 चम्मच चीनी लें। एक पात्र लें तथा उसमें अंडे, आटे तथा चीनी कोएक एक करके डालें और इसका मिश्रण तैयार करें। अब इसे अपनी अंडरआर्म के नीचे लगाएं और इसके सूखने की प्रतीक्षा करें। आपको अपनी त्वचा के ऊपर एकसूखी परत उभरी हुई दिखाई देगी। अब इस मास्क को बाल बढऩे की उलटी दिशा की तरफ खींचें जिससे अनचाहे बाल निकल सकें।

शेविंग टिप्स फॉर फीमेल | Shaving Tips in Hindi

 १.  शेविंग विधि :-

आजकल पुरुष और महिलाएं दोनों ही अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग विधि का अधिक उपयोग करने लगी है. धीरे धीरे इस विधि का प्रचलन महिलायों के बीच बढ़ने के कई कारण है, जैसे इससे न केवल वैक्सिंग से होने वाले दर्द से छुटकारा मिलता है बल्कि इस विधि में समय भी नहीं लगता. आजकल की व्यस्त दिनचर्या में किसी के पास अधिक समय नहीं होता, सबको अपना हर एक पल बचाना अच्छा लगता है. विशेषकर कामकाजी महिलाये तो अधिकतर शेविंग विधि को ही प्राथमिकता देती है. क्यूंकि उन्हें अपने घर के साथ साथ अपने ऑफिस के काम को भी पूरा करना होता है. और शेविंग से बड़ी आसानी व जल्दी से अनचाहे बालों से निजात पाया जा सकता है, अतः 80% कामकाजी महिलायों द्वारा तो यह एक बेहतर उपाय माना जाता है.
शेविंग टिप्स फॉर फीमेल , Shaving Tips in Hindi

 सर्द इलाको की अपेक्षा गर्म देशों में इस तरह की विधियों को अपनाकर अनचाहे बालों को हटाकर स्वच्छ और तरोताज़ा महसूस करने का अहसास बढ़ जाता है. शेविंग विधि के सन्दर्भ में एक बहुत प्रचलित भ्रान्ति है, जिसके रहते अधिकतर महिलाएं इस विधि को अपनाने में हिचकती है. वो यह कि शेव करने से नये आने वाले बाल अपेक्षाकृत अधिक कड़े, मोटे और काले होते है. इसके साथ साथ यह भी कि इससे त्वचा अधिक कड़ी हो जाती है. इसके विपरीत तथ्य तो यह है कि बालों की मोटाई, उनका रंग तथा उनकी संरचना जिस तत्व (हेयर फौलिकल) पर निर्भर करता है वो हमारी त्वचा के नीचे बीच की परत में स्थित होता है. जोकि शेविंग करने से प्रभावित ही नहीं हो सकता. अतः शेविंग करने से बालों की संरचना में कोई अंतर नहीं आता है. बल्कि जिन महिलायों की त्वचा अधिक संवेदनशील हो उन महिलायों को तो शेविंग विधि का ही प्रयोग करना चाहिए क्यूंकि संवेदनशील त्वचा पर वैक्स का प्रयोग करने से उस पर रेशिस पड़ सकते है.

शेव करने से त्वचा रुखी व पपड़ीदार नहीं होती, बल्कि इससे उपरी मृत त्वचा हट जाती है और नई त्वचा झलकती है. हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हम सही प्रकार का रेजर प्रयोग कर रहे है. सदैव महिलायों के लिए बने रेजर का प्रयोग करें क्यूंकि महिलायों के बाल पुरुषों के मुकाबलें कोमल व मुलायम होते है. महिलायों के लिए शेव करने के लिए अलग तरह के अर्थात अलग डिज़ाईन के रेजर जो विशेषकर महिलायों के उपयोग के लिए होते है, बाज़ार में उपलब्ध होते है. रेजर भी दो तरह के होते है, एक इलेक्ट्रोनीक रेजर जिनका बार बार उपयोग किया जा सकता है और एक डिस्पोजेबल रेजर होते है. यदि आप डिस्पोजेबल रेजर का प्रयोग कर रहे है तो ध्यान रहे कि उसका उपयोग आप एक या दो बार से ज्यादा न करें.
shaving kab kaise or kyo kare , शेविंग कब कैसे और क्यों करे
shaving kab kaise or kyo kare , शेविंग कब कैसे और क्यों करे 
इसके अलावा शेविंग करते समय और भी अनेक बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. जैसे :-

१.  कभी भी रुखी त्वचा पर रेजर न चलायें. रुखी त्वचा पर रेजर चलाने से एक तो आपको शेविंग करने में दिक्कत आ सकते है और दूसरा शेविंग के बाद आपकी त्वचा और रुखी लग सकती है.

२.  हमेशा स्नान करने के बाद ही शेविंग करें.  बालों को दो से तीन मिनट गर्म पानी में भिगोने से बाल तकरीबन 70% तक मुलायम हो जाते है. इससे उन्हें साफ़ करने में आसानी हो जाती है.

३.  शेव करने वाले स्थान पर साबुन का प्रयोग न करने तो अधिक अच्छा होगा, इसके अलावा आप कोई भी शेविंग फोम्म क्रीम या किसी शैम्पू का प्रयोग कर सकती है. ऐसा करने से त्वचा पर रेजर आसानी से चलेगा और त्वच भी रुखी नहीं लगेगी. 
महिलाओं को शेविंग में सावधानियाँ
महिलाओं को शेविंग में सावधानियाँ 
४.  इस बात का ध्यान रखे कि शेविंग करते समय रेजर को हलके हाथों से चलायें.

५.  रेजर को चलाने की दिशा बालों के उगने की दिशा के विपरीत होनी चाहिए. अर्थात जिस हिस्से पर आप शेव करना चाह रहे है यदि उस हिस्से पर बालों की दिशा उपर से नीचे की ओर है तो वहाँ रेजर को उपर से नीचे की ओर न चलाकर बालों के विपरीत नीचे से उपर की ओर चलाये. 

६.  शरीर के संवेदेनशील अंगो पर शेव करने के लिए शेविंग माध्यम (फोम आदि) का उपयोग करें, और यदि आवश्यकता हो तो उस स्थान पर आप शेविंग माध्यम का दुबारा इस्तेमाल कर सकती है.

७.  शरीर के कुछ कठिन क्षेत्र जैसे घुटने, कोहनियाँ, एडियाँ आदि जहां पर हड्डी त्वचा के काफी नजदीक होती है और वहां कटने का डर अधिक होता है, उन हिस्से को बाद के लिए छोड़ दें.  उन पर शेविंग माध्यम लगाकर अपेक्षाकृत ज्यादा देर के लिए छोड़ दें, इससे बाल हटाना आसन हो जाता है. 

८.  रेजर का प्रयोग करने के बाद उसे तुरंत धो लें तथा सुखा भी दें. रेजर को हमेशा साफ़ करके ही रखना चाहिए, ताकि अगली बार उसे पुनः प्रयोग करने से आपको किसी प्रकार की एलर्जी न हो.

९.  रेजर के ब्लेड के किनारों को तौलिए या टिश्यू पेपर आदि से नहीं पौंछना चाहिए, ऐसा करने से ब्लेड के किनारे खराब हो जाते है. साथ ही ब्लेड का धार कम होने पर उसे अवश्य बदल दें.
शेविंग की विधि फॉर मैन और वीमेन , shaving ki vidhi for men or women
शेविंग की विधि फॉर मैन और वीमेन , shaving ki vidhi for men or women
१०.              एक और बात जिस पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए वो यह कि कभी भी किसी और द्वारा प्रयोग किये हुए रेजर का प्रयोग नहीं करना चाहिए. और ना ही अपना रेजर किसी अन्य व्यक्ति को इस्तेमाल करने के लिए देना चाहिए, ऐसा करना न केवल आपको बल्कि दूसरे व्यक्ति को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

११.              शरीर के जिस हिस्से पर शेव की है उस हिस्से को सुखाकर, उस पर तुरंत कोई मोइश्चराइजर लगायें. इसके बाद थोड़ा टेलकॉम पाउडर छिडकें.


१२.              सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों के दिनों में बालों की वृद्धि अधिक तेजी से होती है, ऐसे में गर्मियों में कम दिनों के अंतराल पर अर्थात ३ या ४ दिन बाद रेजर का प्रयोग करना पड़ सकता है, ऐसे में त्वचा को आद्रता/नमी पहुंचाना न भूलें. 

Tuesday 3 January 2017

बैकलेस ड्रेस के लिए ऐसे तैयार करें चमकदार सेक्सी पीठ

बैकलेस ड्रेस के लिए ऐसे तैयार करें चमकदार सेक्सी पीठ



डीप-कट बैक,बैकलेस ड्रेस हो या फिर पीठ का प्रदर्शन करती हुई चोली अक्सर पोशाक के ऐसे फैशन शादी में देखने को मिल जाते है और ऐसी पोशाके सेक्सी लुक देने के साथ-साथ लोगो के आकर्षण का केंद्र भी बनाते है। यदि आप भी शादी या अन्य फंक्शन में इस तरह की ड्रेस अपनी कलेक्शन में शामिल करने की सोच रही है तो आप अपनी पीठ को पॉलिश कर साफ़ और चमकदार बनाना हरगिज ना भूले।

बैकलेस ऑउटफिट सेक्सी और आकर्षित लुक बड़ी आसानी से दे देते है लेकिन इस सच्चाई का सामना हर किसी को करना चाहिए की चौंकाने वाली सुंदर चमकदार पीठ कुछ धन्य लोगो की ही होती है। जिनकी पीठ चमकदार और कोमल नही है शुक्र है वह सौंदर्य अनुष्ठानों के साथ एक सुंदर चमकदार पीठ प्राप्त कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सरल घरेलू उपचार बता रहे है जिसकी मदद से आप हर पार्टी में बैकलेस ड्रेस पहन सकती है।



अपनी पीठ पर अच्छे से ब्रश करें : बेहतरीन पीठ प्राप्त करने के लिए सफाई बहुत जरूरी है और हल्के ब्रश का प्रयोग पीठ पर करने से गंदगी और प्रदूषण और पीठ पर गंदगी को जन्म देने वाले कई कारणों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है साथ में यह त्वचा को तेलिय होने से भी रोकता है। अगर आपकी पीठ पर मुँहासे है तो मुँहासे को धोने के लिए हमेशा पेरोक्साइड शामिल कर उनका उपयोग करें। अपनी पीठ की त्वचा पर सप्ताह में तीन बार इसका उपयोग करने के बाद आप गर्व से बैकलेस ड्रेस पहन कर पीठ दिखा सकती है।



स्क्रब करें : स्क्रब आपकी त्वचा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह आपकी त्वचा को नरम, चिकनी और चमकदार बनाने में काफी मदद करती है। आप शादी इवेंट में बैकलेस ड्रेस या चोली डालने की योजना बना रही है या फिर अपने हनीमून के लिए कुछ बैकलेस ड्रेस की पैकिंग कर रही है दोनों ही रूप में हर दूसरें दिन पीठ को स्क्रब करती रहें इससे ब्लैकहेड्स को साफ़ रखने में मदद मिलती है।

बेहतरीन बैकलेस प्राप्त करने के लिए घरेलू उपचार : हॉट सेक्सी पीठ प्राप्त करने के लिए सप्ताह मं, एक बार घरेलू उपचारों का लाभ अवश्य लेने का प्रयास करें। घरेलू उपाय किफायती होने के साथ-साथ यह लंबे समय के लिए प्रभावकारी भी होते है। चिकनी और कोमल पीठ के लिए जरूरत की सभी सामग्री से मुट्ठी भर कर उनका मिक्सर करते हुए पेस्ट तैयार कर लें और फिर घड़ी के मुताबिक़ 15 मिनट के लिए उस पेस्ट का उपयोग करें।


यहां आपकी त्वचा के प्रकार के अनुसार एक चमकीली और कोमल पीठ पाने के घरेलू उपचार दिए है जिन पर आप एक नजर जरुर डालें।



सामान्य त्वचा के लिए : एक चम्मच चावल का आटा शहद, दूध और पचौली तेल की कुछ बूंदों एक मिश्रण तैयार करें और फिर उसे धीमी गति के साथ प्रयोग करते हुए अपनी पीठ को साफ़ करें। इस पेस्ट को हटाने से पहले 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें।



ड्राई स्किन के लिए : एक चम्मच चीनी, जैतून का तेल, दूध, ग्लिसरीन और पचौली तेल की कुछ बूंदों को लेकर अपनी पीठ की धीरे-धीरे मालिस करें और लगभग 15 मिनट के भीतर इसे धो लें।



तेलिय त्वचा के लिए : एक चम्मच शहद,समुद्री नमक और पचौली तेल की कुछ बूंदों का मिश्रण करके आप चमकदार पीठ प्राप्त कर सकती है। मिश्रण से तैयार पैक को 10 मिनट तक अपनी पीठ पर रगड़े उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।


आप उपरोक्त नुस्खों के अतिरिक्त बेसन और मूंग दाल, साथ कच्चे दूध और पचौली तेल की कुछ बूँदें मिश्रण करके भी एक ग्लो स्किन वाली पीठ प्राप्त कर सकती है।

यहाँ नीचे हम कुछ होममेड स्क्रब दे रहे है जो ग्लो स्किन वाली पीठ पाने में आपकी मदद करेंगे।
  • बेकिंग सोडे के साथ कुछ समुंद्री नमक मिलाएं और फिर शरीर पॉलिश के रूप में इस का उपयोग कर सकती है।


  • दलिया का एक कप ले लो और उसमे अंडे का सफेद भाग को मिश्रित कर पेस्ट बना लें अब पीठ धोने की बाद इस पेस्ट से अपनी पीठ थपथपा लें और बाद में पीठ को हल्के गुनगुने पानी से साफ़ करें यह आपकी पीठ को नमी प्रदान करेंगा।


  • नींबू का रस, क्रीम दलिया पाउडर मिश्रण कर समान्य गति से पीठ पर रगड़ें। 10-15 मिनट रगड़ने के बाद इसको धो लें।


  • नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीचिंग होता है इसलिए बिना शक के आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। आधा नींबू ले लो और उसके बाद पीठ पर रगड़ कर एक मुखौटा लगा लें। पीठ पर जिद्दी दाग को हल्का करने का यह शानदार तरीका है।




नमी हासिल करना : जब भी आप अपनी पीठ को अच्छे से धोती है उस पर मॉइस्चराइजर लगाना हरगिज ना भूले। नमी हासिल करने के लिए कोई जरूरी नही है की फैंसी मॉइस्चराइजिंग उत्पादों की ही जरूरत पड़ती है। आप बेबी आयल या फिर अपनी नियमित क्रीम ही लगा सकती है। सुदंर दिखने के लिए कैसे और कितना मॉइस्चराइजर प्रयोग करना है यह आपको खुद ही तय करना है।


इसके अलावा आप अपनी पीठ पर सनस्क्रीन या सनब्लॉक क्रीम लगा सकती है। इन क्रीम के नियमित प्रयोग से समारोह के दौरान बैकलेस पोशाक पहनने की योजना को बल मिलता है।



दाग धब्बे वाली पीठ पर काबू करें : काले धब्बे पीठ पर मुँहासे,बीमार त्वचा छिद्र झुर्रियां या अन्य भद्दे निशान यह सब देखभाल की कमी से पैदा हो जाते है। पीठ पर तेल के अत्याधिक स्राव के कारण या अधिक तेलिय और मसालेदार भोजन पीठ के नुक्सान देने में प्रमुख रूप से शामिल होती है। त्वचा विशेषज्ञ के परामर्श और एक्सफोलिएटिंग की मदद से इलाज संभव है। झुर्रियों को दूर कर और मुँहासे निशान से पीठ को मुक्त कर जब आप बैकलेस ड्रेस पहनेंगी तो चौंकाने वाली तारीफ़ मिलेगी।



स्पा का रास्ता : एक सुदंर आकर्षित सेक्सी पीठ सौंदर्य आहार और स्पा की यात्रा के बिना अधूरा है। आराम की मालिश आपकी त्वचा को राहत और शांत भाव देने के साथ साथ पीठ को चमकदार बनाती है। इसके अतिरिक्त यह पीठ त्वचा में कसाव भी रखती है जो देखने में काफी आकर्षक लगती है। आज की भागदौड भरी जिन्दगी में सप्ताह में एक बार हर्बल स्पा लेना बेहतर होगा।



मेकअप का जादू : यदि आप बैकलेस ड्रेस पहन कर पार्टी में शामिल होने जा रही है तो अपने घर से रवाना होने से पहले अपनी पीठ को वाटर प्रूफ बॉडी फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट पाउडर से थपका लें। यह आपकी पीठ पर झिलमिलाता प्रभाव डाल देगा जिससे आपकी पीठ सेक्सी और लुभावनी हो जायेगी।


शादी के मौके पर इन सुझावों को ध्यान में रख कर आप चिकनी चमकदार से और क्सी वाली पीठ क्यूट बैकलेस ड्रेस के लिए तैयार कर सकती है।