Showing posts with label त्वचा. Show all posts
Showing posts with label त्वचा. Show all posts

Wednesday 8 November 2017

सर्दियों में त्वचा को निखारने के उपाय


सर्दियों में त्वचा को निखारने के उपाय

सुंदरता और स्वास्थ्य ·

सर्दियों में त्वचा को निखारने के (Winter Skin Care) लिये अक्सर हम तरह तरह के कॉस्मेटिक यूज करते है क्यों न सर्दियों में त्वचा को निखारने के (Winter Skin Care) लिये हम नेचुरल चीजो का प्रयोग करे तो आइये जानते है सर्दियों में त्वचा को निखारने के (Winter Skin Care) उपाय - How To Take Care Of Skin In Winter

सुंदरता और स्वास्थ्य ·



सर्दियों में त्वचा को निखारने के उपाय - How To Take Care Of Skin In Winter

एक चम्‍मच नींंबू का रस, एक चम्‍मच शहद और थोडी सी पिसी हुुई गाजर लेकर पेस्‍ट बना लें और इसे चेेहरे पर लगायें और बीस मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धोलें यह चेहरे में कसावट लाता है और साथ ही रंग भी साफ भी करता है।
गरम पानी में नमक डालकर आधे घंटे तक उसमें पैर डालें इससे आपकी डेड स्‍किन निकल जायेगी और एडियॉ नर्म हो जायेंगी।
जैतून के तेल (Olive oil) की कुछ बुँदे उंगलियों पर लेकर मालिश करने से भी आपके लिप्स गुलाबी व मुलायम (Pink and soft) हो जाते है
पालक और बथुआ को उबालकर उनके पानी से बाल धोने से रुसी की समस्या ख़त्म हो जाती है
पके हुए टमाटर का रस और नीबू का रस व ग्लसरीन को सामान मात्रा में मिलाकर हाथों पर लगाने से हाथ मुलायम और सुन्दर हो जाते हैं
पत्ता गोभी का रस में आधा चम्मच जौ का आटा तथा एक चम्मच शहद मिलाकर चहरे व गर्दन पर 15 मिनट लगाने से झुर्रियों में काफी लाभ होता है
सर्दियों में हमेशा त्‍वचा खिंची-खिंची रहती है और फटने लगती है, इसलिये नहाते समय साबुन का प्रयोग कम से कम करें।
नहाते समय गीले शरीर पर ही सरसों के तेल या स्किन मॉइस्चराइजर की मालिश करें, इससे त्‍वचा सॉफ्ट रहती है।
लिप ग्‍लॉस का प्रयोग जरूर करें, यह अापके होठों काे फटने से बचाता है।