Showing posts with label स्किन. Show all posts
Showing posts with label स्किन. Show all posts

Sunday 9 April 2017

स्किन के लिए किसी क्रीम का नहीं बल्कि करें इस तेल का इस्तेमाल

स्किन के लिए किसी क्रीम का नहीं बल्कि करें इस तेल का इस्तेमाल

face

स्किन से जुडी परेशानियों को दूर करने के लिए आप तरह तरह की क्रीम का उपयोग करती है, परंतु कई बार ये क्रीम असर दिखाती है, और कई बार नहीं, परंतु क्या आप जानती है की स्किन के लिए कुछ ऐसे तेल है जिनका इस्तेमाल करने पर आप त्वचा से जुडी कई परेशानियों का हल कर सकती है, यदि नहीं तो आइये जानते है की वो कौन से तेल है जिनका इस्तेमाल आप कर सकती है।

स्किन पर कोई खरोंच लग जाएँ, कभी जलन या खुजली की समस्या हो, त्वचा का रूखापन हो, या त्वचा पर मृत कोशिकाओं के होने के कारण त्वचा पाए टैनिंग का होना हो, बच्चों को डायपर से होने वाले रैशेस की समस्या हो, या भी त्वचा पर कोई घाव या त्वचा के जलने की परेशानी हो, इन सबसे बचने के लिए आप तरह तरह की क्रीम का इस्तेमाल करते है, परंतु क्या आप जानते है की कुछ ऐसे तेल भी होते है जिनका इस्तेमाल करके आप स्किन से जुडी हर परेशानी का आसानी से हल कर सकते है, और साथ ही इनके कारण आपकी स्किन को पोषण मिलने के साथ त्वचा की नमी भी बनी रहती है, तो आइये जानते है वो कौन कौन से तेल है जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है।

जोजोबा तेल का इस्तेमाल करें:-

jojoba oil
जोजोबा तेल में एंटी ऑक्सीडेंट होते है, जो की आपकी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाकर त्वचा में नमी को बनाएं रखने में मदद मिलती है, और साथ ही यदि आप इसे अपने चेहरे पर लगाते है तो इसके कारण आपकी त्वचा का रूखापन, और और त्वचा का तेलीय होना जैसी परेशानी नहीं होती है, जिसके कारण आपकी त्वचा की चमक बनी रहती है, और इसके साथ यदि आपकी स्किन पर खुजली की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।

कैलेंडुला ऑयल का इस्तेमाल करें:-

कैलेंडुला ऑयल का इस्तेमाल भी अपने चेहरे पर करने से आपको अपने चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है, साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा स्वस्थ रहती है, और आपको अपने चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है, इसके इस्तेमाल से आपकी आपकी आँखों की रौशनी को बढ़ने में भी मदद मिलती है।

लेवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करें:-

lavender oil'
लेवेंडर ऑयल भी आपकी त्वचा की चमक को बढ़ाने में आपकी मदद करता है, साथ ही इसके इस्तेमाल से आपको बेहतर नींद आने में मदद मिलती है, जिसके कारण आप फ्रेश महसूस करते है, और इसका असर आपके चेहरे पर भी साफ़ दिखाई देते है, क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट भी भरपूर होते है, और साथ ही इसके कारण आपके बालों कोभी मजबूत होने में मदद मिलती है, और यदि आपको रुसी की समस्या है तो आप इसका इस्तेमाल अपने बालों के लिए भी कर सकते है, इसके इस्तेमाल से आपको इस समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

कैमोमाइल ऑयल का इस्तेमाल करें:-

कैमोमाइल ऑयल त्वचा को कोमल और स्वस्थ रखने में मदद करता है, और यह एक्जिमा, घाव, अल्सर, त्वचा के जल जाने पर, त्वचा में कही पर भी जलन या खुजली होने इसे औषधि के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसके अलावा यदि महिलाओ की निपल की त्वचा फट जाती है, तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती है, या बच्चों को डायपर पहनने के कारण हो जाने वाले रैशेज पर इसे लगाने से आपको इस समस्या से भी राहत मिलती है, और यदि आप माह वारी के दौरान शरीर में होने वाली ऐंठन या दर्द में भी इससे मसाज करते है, तो भी आपको राहत मिलती है।

यूकेलिप्टस ऑयल का इस्तेमाल करें:-

इस ऑयल का इस्तेमाल करने से बीमार कर देने वाले सूक्ष्म जीवाणुओं और शरीर से हानिकारक पदार्थो को को खत्म करने में मदद करता है, इसके अलावा यूकेलिप्टस का तेल इस्तेमाल करने से अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, तपेदिक जैसी बीमारियों के इलाज में भी यह बहुत असरदार होता है, यूकेलिप्टस के तेल में एंटी सेप्टिक गुण होते है, इसलिए यह त्वचा के जल जाने पर, कट जाने पर, त्वचा पर कोई घाव होने पर, खरोंच आदि होने पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, और इन परेशानियों से राहत पा सकते है।
तो ये कुछ तेल है जिनका इस्तेमाल करके आप त्वचा से सम्बंधित परेशानियों से राहत पा सकते है आप चाहे तो इन्हें किसी और तेल जैसे की नारियल तेल, या बादाम आदि के तेल में मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि ये तेल थोड़े हार्ड होते है जिसके कारण आपको कई बार जलन महसूस भी हो सकती है, इसीलिए आप चाहे तो इनका इस्तेमाल किसी और तेल में मिलाकर भी कर सकते है।