Showing posts with label सुंदरता और स्वास्थ्य. Show all posts
Showing posts with label सुंदरता और स्वास्थ्य. Show all posts

Wednesday 8 November 2017

सुंदरता और स्वास्थ्य


लड़कियों के लिए 30 आसान ब्यूटी टिप्स हिंदी में
सुंदरता और स्वास्थ्य

सुंदर दिखना (look beautiful) भला किस लडकी को पसंद नहीं है। पर हर रोज ब्‍यूटी पार्लर (beauty Parlour) जाना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन अगर आप नियमित दिनचर्या (Regular routine) में कुुछ घरेलू ब्यूटी टिप्स (Home Beauty Tips) अपनायें तो आप नेचुरल सुंदरता (Natural beauty) पा सकते हैं, तो आईये जानते हैं Beauty Tips in Hindi For Girl - लड़कियों के लिए ब्यूटी टिप्स हिंदी में 



Beauty tips for hair in Hindi - बालों के लिये ब्यूटी टिप्स हिंदी में 




अगर अापके बालों में डेंड्रफ है तो आप जिस तेल को सिर में डालते हैं उसमें नीबूं का रस मिला लें अौर उसे बालों में मालिश करें, डेंड्रफ चला जायेगा।

दही को बालों में लगाने से यह मुलायम बन जाते हैं अौर सिर की रूसी में भी लाभ मिलता है

रीठा(,Reetha ) आंवला(myrobalan)शिकाकाई (Sikakai) पावडर से बाल धोने से बाल लम्बे, घने व मजबूत हो जाते है

एक आधा कच्चा सेब (apple)काटकर उसका रस निकाले उसमें बराबर का मिला लें और उस मिश्रण से बालों की मसाज करें और 15 मिनट बाद बालों को दही या छाछ (Yogurt or buttermilk) से बाल धोने से भी बाल सॉफ्ट व मुलायम हो जाते है

आंवले के जूस में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से यह बालों के एक बहुत अच्छे कंडीशनर का काम करती है 

Beauty tips for eyes in Hindi - आंखों के लिये ब्यूटी टिप्स हिंदी में

अगर अापके डार्क सर्कल्‍स हैं तो आप बेसन में संतरे के छिलके मिलाकर लगायें इससे बहुत लाभ मिलता है 

रूई के फाहे (Cotton swabs) को गुलाब जल (rose water) से भिगोकर आंखों पर रखने से आखें स्वच्छ रहती हैं और उनकी थकान भी मिटती है

आँखें स्वस्थ रखने के लिए अच्छी नींद जरूरी है अगर आप पूरी नीद नहीं ले रहे हैं तो आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते है और आंखों की रोशनी पर भी गहरा असर पडता है

सरसों के तेल (Mustard oil) का काजल व बादाम (Almond) का काजल लगाने से आंखों की रोशनी बढती है और ऑखें सुन्‍दर बनी रहती हैं 

ऑखों पर खीरे व आलू की स्‍लाइस रखने सेे भी डार्क सर्कल्‍स में फायदा होता है और ऑखों को ठंडक मिलती है

 - होठों के लिये ब्यूटी टिप्स हिंदी में 


होठो का कालापन दूर करने के लिए हम अगर दूध को रोजाना सोते समय होठो पर लगाये तो हमारे होठ गुलाबी हो जाते है 

होठो के कालेपन को दूर करने के लिए थोड़ी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी (turmeric) डालकर मसाज करने से होठो के कालेपन के साथ -साथ होठो के फटने की समस्या से भी राहत मिलती है

गुलाब जल (rose water) में शहद (Honey) मिलाकर लगाने से भी होठो का कालापन (Dark lips) दूर हो जाता है आप खाली गुलाब जल (rose water) को भी लगा सकते है यह भी होठो को गुलाबी (Pink lips) बनाता है

रात को सोते समय यदि हम सरसो के तेल(Mustard oil) की कुछ बुँदे अपनी नाभि में लगा ले तो भी हमारे होठ गुलाबी व सॉफ्ट होने के साथ फटते भी नहीं है

जैतून के तेल (Olive oil) की कुछ बुँदे उंगलियों पर लेकर मालिश करने से भी आपके लिप्स गुलाबी व मुलायम (Pink and soft) हो जाते है
i - चेहरे के लिये ब्यूटी टिप्स हिंदी में 

चेहरे को चमकदार करने के लिये पपीते का गूदा निकालकर चेहरे पर नियमित लगाईये। इससे बहुत फायदा होगा।

अगर अाप खीरे के रस में दूध मिलाकर चेहरा को साफ करेगें तो यह एक बेहतरीन नैचुरल क्लींजर (Natural cleansers) का काम करेगा

अगर आपके मुंहासे हैं तो अन्‍डे के सफेद भाग को मिलााने से लाभ मिलता है 

कुछ लोगों के चेहरे पर अनचाहे बाल होते हैं अगर अाप बेसन में नीबू का रस, मलाई और चंदन पाउडर मिलाकर फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगायें तो इसमें लाभ और चेहरे पर नैचुरल ग्‍लो भी आती है

गुलाब जल व मुल्तानी मिट्टी का फेस पेक रोज चेहरे पर लगाने से चेहरे पर किसी प्रकार का कोई इंफेक्शन नहीं होता है और चेहरा दमकने लगता है 

Beauty tips for hands in Hindi - हाथों के लिये ब्यूटी टिप्स हिंदी में 




गुलाब जल (rose water) में दूध मिलाकर लगाने से त्वचा का रंग में निखार आ जाता है 

अक्सर हमारे हाथ खुरदरे हो जाते है अगर हम दूध में नीबू का रस मिलाकर लगाने से हमारे हाथ सॉफ्ट व सुन्दर हो जाते है 

कच्चे दूध को हाथो पर लगाने से वह साफ़ हो जाते है क्योकि वह एक क्लींजिंग मिल्क (cleansing milk) का काम करता है 

अगर हम थोड़ी देर के लिए नाखूनों को दूध में भिगोकर रखे तो हमारे नाखूनों साफ व सुन्दर हो जाते है 

साबुन के घोल में नींबू का रस मिलाएं और उसमें अपने हाथों को केवल 4 से 7 मिनट तक डुबोयें इसके बाद अपने हाथों को साफ पानी से धोकर उस पर कोल्ड क्रीम या फ्रूट क्रीम से मसाज करेंं
सुंदरता और स्वास्थ्य

-पैरों के लिये ब्यूटी टिप्स हिंदी में


एडियों पर जैतून के तेल की मालिश करें, इससे ऐडियॉ मुलायम हो जायेंगी।

गेंदे के पत्‍तों के रस में पैट्रोलियम जैली मिलाकर लगाने से ऐडियाँ व पैर नरम हो जाते हैं। 

केला मसल कर या कददूकस करके पैरों पर 15 मिनट तक लगायें, फिर ठंडे पानी से धो लें। यह दिन मे एक बार जरूर करे 

गरम पानी में नमक डालकर आधे घंटे तक उसमें पैर डालें इससे आपकी डेड स्‍किन निकल जायेगी और एडियॉ नर्म हो जायेंगी। 

नीबूं का रस लगाने से भी क्रेक हिल मेें लाभ मिलती है, साथ ही डेड स्किन भी साफ होती है।