Showing posts with label Bra. Show all posts
Showing posts with label Bra. Show all posts

Sunday 9 April 2017

Bra का चुनाव ऐसे करें ताकि फिट हो

Bra का चुनाव ऐसे करें ताकि फिट हो

ऐसा कहा जाता है की महिलाओ में आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र उनका स्त न होता है, और साथ ही उनकी बॉडी को परफेक्ट शेप लुक देने के लिए जरुरी होता है की उनके ब्रै स्ट का आकार सही हो, और ब्रै- स्ट का सही आकार और उनकी फिटिंग महिलाओ के ब्रा पहनने पर भी निर्भर करती है, ब्रा हर महिला की जरुरत का सामान है, परंतु महिलाएं ब्रा का चुनाव करते समय पता नहीं क्यों शर्म करती है, तो आइये ऐसे कुछ टिप्स जानते है जिनके कारण आप ब्रा का चुनाव कर सकें और फिट वो फिट भी हो।

इन्हें भी पढ़ें:- Bra Designs अलग अलग Breast shape के लिए

girl
ब्रा से आपके ब्रैस्ट को परफेक्ट शेप देने में मदद मिलती है, कई महिलाओ की ब्रैस्ट की शेप के खराब होने का सबसे बड़ा कारण ही यही होता है, की वो अपने साइज की ब्रा नहीं पहनती है, या तो अपने साइज से छोटी या फिर बड़ी ब्रा पहनती है, जिसके कारण धीरे धीरे उनके ब्रैस्ट का शेप खराब हो जाता है, क्या आप जानते है ज्यादातर महिलाएं तो ऐसी होती है, जिन्हें अपने ब्रैस्ट के सही शेप के बारे में पता ही नहीं होता है, इसके साथ महिलाओ को अपने कप साइज के बारे में भी पता नहीं होता है, यदि आप अपने साइज से बड़ी या फिर छोटी कोई भी ब्रा पहनते है तो इसके कारण आपके ब्रैस्ट का शेप खराब हो जाता है।
यदि आप अपने आप को परफेक्ट शेप देना चाहते है, और ये चाहते है की आपके ब्रैस्ट को भी सही शेप मिलें तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी ब्रा का चुनाव सही से करना चाहिए, इसके लिए आप अपने कप साइज और अपनी कमर का अच्छे से माप लेना चाहिए, और यदि आप किसी दूकान पर ब्रा लेने के लिए जाते है और वो आपको फिट नहीं होती है, तो आप उसे बिलकुल न पहनें क्योंकि उसको पहनने से आपका ब्रैस्ट शेप और खराब हो जाता है, तो आइये हम आपको ब्रा का चुनाव कैसे करना चाहिए इस बारे में कुछ टिप्स देने जा रहे है, जिसके कारण आपको ब्रा अच्छे से फिट हो सकें।

सबसे पहले अपने ब्रैस्ट का सही माप ले:-

ऐसे मापे अपने ब्रैस्ट का साइज:-

measurement
सबसे पहले यदि आपके घर में इंचीटेप है तो अपने ब्रैस्ट के नीचे इंचीटेप लें, और इंचीटेप को अच्छे से अपनी पीठ के पीछे से लपेटें, ताकि वो आगे सीने तक आ जाएँ, आपके इस माप को अंडर ब्रैस्ट लाइन कहते है, उसके बाद उस टॉपर पर जितना नंबर आएं उस नंबर ने पांच जोड़ें, जैसे की जो आपने माप लिया वो आया है, 29 तो आप उस नंबर में पांच और ऐड कर दीजिये यानि 29 + 5 = 34, तो इसका मतलब ये है की आपका ब्रैस्ट का साइज 34 ही है।

ब्रा के कप साइज का माप लें:-

cup size
इसके बाद आप अपने ब्रैस्ट के उभरे हुए भाग का माप लें, इसे ओवर ब्रैस्ट लाइन का माप कहते है, इसके कारण आप अपने कप साइज का माप ले सकते है, इसका माप लेते समय आपके हाथ एक दम नीचे होने चाहिए, और ये भी ध्यान रखें की आपकी ओवर ब्रैस्ट लाइन का माप हमेशा आपके अंडर ब्रैस्ट लाइन से ज्यादा होना चाहिए, आपके ओवर ब्रैस्ट लाइन और अंडर ब्रैस्ट लाइन का माप ही आपका कप साइज होगा। और यदि आपके ब्रैस्ट का साइज बड़ा है, तो आपको अपने कप साइज को भी बड़ा ही लेना चाहिए, ताकि ब्रा आपको अच्छे से फिट हो सकें।

अपने ब्रैस्ट के आकार का भी ध्यान रखें:-

महिलाओ को अपनी ब्रा का चुनाव करते समय अपने अपने ब्रैस्ट के आकार का भी ध्यान रखना चाहिए, जैसे की यदि आपका ब्रैस्ट का आकार बड़ा है, तो आपको फुल कवर्ड वाली ब्रा पहननी चाहिए, जिसके कारण की आपका ब्रैस्ट अच्छे से उसमे आ जाएँ, और आपकी ब्रा फिट हो, इसके अलावा कई महिलाओ के ब्रैस्ट का आकार छोटा भी होता है, तो उन्हें अपने ब्रैस्ट को सही शेप देने के लिए पुश अप ब्रा पहननी चाहिए, या आप पैडेड ब्रा पहनें,और बड़े ब्रैस्ट साइज वाली महिलाएं भी पुश ब्रा पहन सकती है, इसके कारण भी उनके ब्रैस्ट को अच्छी शेप देने में मदद मिलती है। इसके कारण उनके ब्रैस्ट की शेप अच्छी हो जाती है, और ब्रा भी अच्छे से फिट होती है।

अपने सही साइज की ब्रा पहनें:-

halter neck
कई महिलाएं अपने ब्रैस्ट के साइज के अनुसार ब्रा नहीं पहनती है, जिसके कारण उनके ब्रैस्ट का शेप खराब हो जाता है, जब भी आप ब्रा खरीदते है, तो आपको आपको उसके स्ट्रिप्स, हुक आदि का भी ध्यान रखना चाहिए, लोर आपको ऐसी ब्रा पहननी चाहिए जिसके हुक आपकी पीठ के बिलकुल बीच में आएं, और उसे पहनने के बाद आपको आरामदायक महसूस हो, हर एक कंपनी के साइज में थोड़ा फ़र्क़ हो सकता है, इसीलिए यदि आप ब्रा खरीदते है, और उसकी फिटिंग आपको सही नहीं आती है, तो आपको उसे नहीं पहनना चाहिए, बल्कि उसे बदलवाना चाहिए, अपने साइज की ब्रा लेनी चाहिए जो की आपको बिलकुल फिट हो, और आपको परफेक्ट शेप देने में मदद करें।

अपनी ड्रेस के हिसाब करें अपने ब्रा का चुनाव:-

आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की आप किस तरह की ड्रेस पहन रही है, उसके हिसाब से ही अपनी ब्रा का चुनाव करना चाहिए, जैसे की यदि आपकी ड्रेस ऊपर से ट्रांसपेरेंट है, तो आपको ऐसी ब्रा का चुनाव करना चाहिए जिसमे ऊपर के स्टेप ट्रांपैरेंट हो, इसके अलावा यदि आप गाउन पहनती है, तो आपको पुश अप ब्रा पहननी चाहिए, इसके कारण आपको एक अलग लुक मिलने में मदद मिलती है, इसके अलावा आप अपने सूट आदि के अनुसार भी अपनी ब्रा का चुनाव कर सकते है, ताकि आपकी ब्रा आपको परफेक्ट लुक देने में मदद करें।
तो ये कुछ बातें है जिनका ध्यान आपको अपने लिए ब्रा का चुनाव करते समय रखना चाहिए, क्योंकि यदि आपको अपने ब्रैस्ट के साइज का नहीं पता होगा, तो भी आप पीने लिए अच्छी ब्रा का चुनाव नहीं कर सकते है, इसके अलावा कई महिलाये ब्रा का चुनाव करते समय शर्माती भी है, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ये हर महिला की जरुरत होती है, यदि आप अपने लिए फिट ब्रा का चुनाव नहीं करती है, तो इसके कारण आपका ही ब्रैस्ट शेप खराब होता है, इसिलए आपको इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए ब्रा का चुनाव करना चाहिए, जिससे की आपको ब्रा फिट हो, और आपको एक बेहतर लुक मिलने  में मदद मिले।