Saturday 8 April 2017

घर में बना सकते है ये फेस पैक

  • घर में बना सकते है ये फेस पैक

  • face pack
बाजार में तो आपको कई तरह के फेस पैक मिल जाते है, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे को चमका सकते है, परंतु ये पैक महँगे होने के साथ कई बार आपकी स्किन को सूट भी नहीं करते है, और क्या आप जानते है, की कुछ ऐसे भी फेस पैक है जिन्हें आप घर में आसानी से बना सकते है, और साथ ही इसका आपके चेहरे पर कोई गलत असर भी नहीं होता है, और न ही ये ज्यादा महँगे होते है, आइये आपको बताते है की आप घर में कौन कौन से फेस पैक बना सकते है।

प्रदुषण धूल मिट्टी के चेहरे के संपर्क में आने पर आपके चहरे की चमक खो जाती है, और इसके उपचार के लिए या तो आप समय समय पर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती है, या बाजार से महँगे पच खरीद कर घर पर ही लगाती है, क्योंकि कई बार ये आपकी स्किन पर सूट नहीं होता है, जिसके कारण ये अपना असर भी नहीं दिखा पाता है, परंतु क्या आप जानती है, की आप घर पर की कुछ ऐसे पैक बना सकती है, जिनसे आपके चेहरे पर ग्लो आने के साथ उनकी प्राकृतिक रूप से चमक बढ़ाने में भी मदद मिलती है, ये पैक न तो ज्यादा महँगे होते है, और साथ ही नेचुरल चीजों से बने होने के कारण इनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है, तो क्या आप भी इन खास पच के बारे में जानना चाहते है, तो आइये आज हम आपकमो घर पर ही बनाएं जाने वाले कुछ फेस पैक के बारे में बताते है।
हल्दी और दही का फेस पैक बनाएं:-
हल्दी और दही का फेस पैक बनाने से भी आप अपने चेहरे की चमक को बड़ा सकती है, इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में थोड़ा दही लें, और उसके बाद इसमें एक चम्मच हल्दी मिलाएं, और उसके बाद इसे अच्छे से मिला लें, अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं, और करीब पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें, और उसके बाद ठन्डे पानी से अपने चेहरे को साफ़ करें, इससे आपकी स्किन पर जमी धूल मिट्टी को हटने में मदद मिलेगी, और साथ ही आपके चेहरे का कालापन दूर करके उसे चमकने में मदद मिलेगी।
शहद का फेस पैक:-
शहद के औषधीय गुणों से तो आप अनजान नहीं होंगे, परंतु क्या आप जानते है, की शहद का इस्तेमाल करके भी आप अपने चेहरे को चमकाने में मदद लें सकते है, इसके लिए आप एक चम्मच शहद में दो चम्मच पानी की मिला लें, और उसके बाद अच्छे से इसे अपने चेहरे पर लगाएं, और सूखने के बाद मसाज करते हुए इसे अपने चेहरे से हटाएँ, आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से चमकने में मदद मिलती है।
हल्दी चन्दन फेस पैक:-

besan face packहल्दी और चन्दन का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को चमकाने का तरीका बरसों पुराना है, इसके इस्तेमाल के लिए थोड़ा हल्दी पाउडर, थोड़ा चन्दन पाउडर, और कुछ बुँदे दूध की मिलाकर एक मिक्सचर तैयार करें, और उसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं, ओ मसाज करें, उसके बाद इसे दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, और सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो दें, ऐसा करने से आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से निखारने में मदद मिलती है, और आपके चेहरे की चमक भी बढ़ती है।
गाजर का फेस पैक:-
गाजर सिर्फ आपके स्वास्थ्य को नहीं सही रखती है, बल्कि आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने में भी मदद करती है, इसके इस्तेमाल के लिए आप दो गाजर को पीस कर एक पेस्ट तैयार करें, और उसके बाद इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाकर एक मिक्सचर तैयार करें, वे अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं, और सूखने के बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी की मदद से धो दें, ऐसा करने से आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है, यह फेस पैक तेलीय त्वचा वालो के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है।
हल्दी और शहद का फेस पैक:-
इस पैक को बनाने के लिए आप थोड़ा शहद और उसमे थोड़ी हल्दी मिलाएं, और कुछ बुँदे गुलाब जल की भी डालदें, उसके बाद अच्छे से इस मिक्सचर को बनाएं, और अपने चेहरे पर लगाएं, उसके बाद सूखने पर इसे अच्छे से साफ़ करें, ऐसा करने से आपके चेहरे की चमक बढ़ती है, और साथ ही यदि आप चेहरे की झुर्रियों से परेशान है, तो उसे भी खत्म करने में मदद मिलती है, और आप इसे चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगा सकते है।
आलू और दही का फेस पैक:-
इसके लिए आप एक आलू को पीस कर उसमे थोड़ा दही मिलाकर अच्छे से मिक्स करें, और उसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और पंद्रह मिनट के बाद साफ़ करें, इसके कारण आपकी त्वचा की रंगत बदल जायेगी, और चमक बढ़ेगी, साथ ही यदि धूप के कारण आपकी त्वचा काली पड़ गयी है, या काली धारियां हो गई हैं, तो उसे भी चमकाने में ये पैक आपकी मदद करता है।
एवाकाडो फेस पैक:-
यह एक फल होता है, जो बाहर से हर और अंदर से पीले रंग का होता है, इस पैक को बनाने के लिए आप एक कप का चौथा हिस्सा एवाकाडो का गुद्दा लें, और उसमे एक अंडे का सफ़ेद तरल भाग और एक चम्मच शहद मिलाएं, उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं, और कुछ देर बाद आप अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें, ऐसा करने से आपके चेहरे की चमक को बढ़ने में मदद मिलती है, साथ ही रूखी त्वचा वालो के लिए बहुत अच्छा होता है।
फलों का बनाएं फेस पैक:-

fruits face pack
फलों को खाने से ही नहीं बल्कि यदि आप इसे अपनी त्वचा पर लगाते है, तो भी ये आपकी त्वचा का निउखार बढ़ाने में मदद करता है, इसके लिए आप एक केला, एक पपीते की स्लाइस, और कुछ टुकड़े स्ट्रॉबेरी के ले लें, और उसके बाद इसमें एक चम्मच क्रीम मिला लें, और उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं, और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, और इसे साफ़ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, आपके चेहरे की चमक को दुगुना होने में मदद मिलती है।
निम्बू का बनाएं फेस पैक:-
निम्बू में ब्लीचिंग एजेंट के गुण होने के साथ सिट्रिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते है तो आपकी त्वचा में रक्त का संचरण सही करने में मदद करते है, और साथ ही और इसमें विटामिन सी होता है, जो त्वचा की गहराई में जाके आपके चेहरे को साफ़ करता है, इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी में दही ले, और इसमें कुछ बुँदे निम्बू के रस की डालें, और अच्छे से अपने चेहरे पर लगाएं, और सूखने के बाद धो दें, इसके अलावा आप निम्बू के रस में शहद को मिलाकर भी इस उपचार को कर सकती है, इसके कारण भी आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है।
तो ये कुछ फेस पच है, जिन्हें आप घर पर ही बनाकर अपने चेहरे की चमक को दुगुना कर सकते है, और इसके साथ आपकी त्वचा या चेहरे पर इनका कोई बुरा प्रभाव नहीं होता है, क्योंकि ये सब औषधीय गुणों से भरपूर होते है, और साथ ही इसके कारण आपके चाहे पर होने वाली झुर्रियि समस्या, त्वचा रूखापन आदि परेशानियों से निजात मिलता है, तो आप यदि महीने में एक या दो बार इन पैक का इस्तेमाल करती है, तो इसके कारण आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है।

1 comment: