ब्रा साइज़ कैसे जान सकती हैं
How To Measure Bra Size in Hindi – How To Measure Bra Size in Hindi – How To Measure Bra Size in Hindi

- अगर आप पहली बार ब्रा खरीदने जा रही हैं या आपके स्तनों का आकार बदल गया है, या आपकी ब्रा आपको कम्फ़र्टेबल नहीं लग रही है. तो इसके लिए आपको अपने स्तनों का नाप खुद लेना चाहिए, उसके बाद सही आकार की ब्रा खरीदनी चाहिए. आप अपने स्तनों का सही माप घर पर हीं ले सकती हैं. यह लेख आपको बताएगा कि आप अपने स्तनों का सटीक माप कैसे ले सकती हैं, ताकि आपकी ब्रा आपको बिल्कुाल फिट हो. इस लेख में हम आपको ब्रा साइज मापने का तरीका बतायेंगे, साथ हीं आपको ब्रा का कप साइज नापने का तरीका बतायेंगे. ये छोटी-छोटी बातें आपको सही ब्रा साइज़ चुनने में मदद करेंगी. तो आइए जानते हैं कि आप अपनी सही ब्रा साइज़ कैसे जान सकती हैं.
- स्तनों का आकार नापने का तरीका- एक कपड़े नापने वाला टेप लें. अब अपने ब्रेस्ट के नीचे टेप को ले जाएँ, टेप के एक सिरे को ब्रेस्ट के नीचे से ले जाकर… पीठ की ओर से ले जाकर टेप के दूसरे सिरे से मिला दें. अब जितना टेप में जितना नंबर आए उसमें 5 और जोड़ें.
उदाहरण के लिए आपके ब्रेस्ट का टेप के हिसाब से नाप है : 29 अब इसमें और 5 जोड़ दें तो आएगा 34 मतलब की आपका ब्रा साइज है 34.
उदाहरण के लिए आपके ब्रेस्ट का टेप के हिसाब से नाप है : 26 अब इसमें और 5 जोड़ दें तो, यह आएगा 31. मतलब की आपका ब्रा साइज है 32.
- ब्रा कप साईज नापने का तरीका- अब आप अपने ब्रेस्ट के सबसे उभार वाले भाग की नाप लें, जिसको “बस्टलाईन” कहते हैं . इसकी नाप लेते वक्त आपके हाथ एकदम नीचे होने चाहिए. आपके बस्टलाईन की नाप आपके ब्रा चेस्ट साईज नाप से ज्यादा होगी .

- कप साइज़ कैसे जानें : आपके ब्रा चेस्ट साईज नाप और बस्टलाईन की नाप का अंतर ही आपका ब्रा कप साईज है .
हर एक इंच के फर्क पर, आप उससे एक बड़ा कप साइज़ लें. 1” A कप साइज़ होगा, 2” B साइज़ और ऐसे ही आगे बढ़ाते चलें.
- उदाहरण के लिए आपके बस्टलाईन की नाप है :
और आपका ब्रा चेस्ट साईज नाप है (27” + 5”)
अंतर हुआ 34 – 32 = 2
इसलिए आपके ब्रा का कप साईज हुआ “B cup”.
- लड़कियां ब्रा कप साईज कैसे मापें
Cup Size Difference
AA कप ½ इंच
A कप 1 इंच
B कप 2 इंच
C कप 3 इंच
D कप 4 इंच
- कप साइज़ और बैंड साइज़ का सम्बन्ध : जैसे-जैसे बैंड साइज़ बढ़ेगी वैसे-वैसे कप साइज़ भी बढ़ेगी. Example : 36C के ब्रा का कप साइज़ 34C के ब्रा के कप साइज़ से बड़ा होता है.
- यदि आप छोटा बैंड साइज़ चाहती हैं, तो बड़ा कप साइज़ चुने. Example : अगर आपको लग रहा है कि 36B का ब्रा ढीला है तो आप 34C का ब्रा चुन सकती हैं.
- यदि आप बड़ा बैंड साइज़ चाहती हैं तो छोटा कप साइज़ लें.
Example : यदि आपको 34B का ब्रा, बैंड पर कसा लग रहा हो, तो आप 36A का ब्रा चुने.
- गलत आकार की ब्रा पहनने से आपको पीठ दर्द, स्तनों में दर्द, कंधे और गले का दर्द, ढीले स्तन, स्तनों के आसपास फोड़े-फुंसी होने की समस्याएँ हो सकती है.
- गलत आकार का ब्रा पहनने के कारण कई महिलाएँ आगे की ओर झुक जाती हैं.
- गलत आकार का ब्रा पहनने के कारण आपके स्तन बेडौल दिखते हैं
No comments:
Post a Comment