Wednesday, 20 September 2017

घर पर बैठे करे ब्लीच और पाए चमकती त्वचा


घर पर बैठे करे ब्लीच और पाए चमकती त्वचा 






बालों में बढ़ती असमय सफेदी को रोकने के लिए चाय पत्ती का प्रयोग




सेक्सी और हॉट दिखने के लिए शॉर्टकट ब्यूटी टिप्स


सेक्सी और हॉट दिखने के लिए शॉर्टकट ब्यूटी टिप्सआज के समय में सेक्सी और हॉट कौन नहीं लगना चाहता है पर बहुत कम लोगों का ही यह सपना पूरा हो पाता है! वास्तव में यह ब्यूटी टिप्स अजमाने से आप सेक्सी और हॉट दिखने लगेगे! सौंदर्य बढाने के लिए हर स्त्री यथासंभव प्रयास करती है। पर तमाम जिम्मेदारियां निभाने के बाद अपने लिए समय निकालना मुश्किल होता है। ऐसे में आधुनिक स्त्री को जरूरत है आसान व झटपट उपायों की जो उसे बनाए आकर्षक और अनूठा। यहां दिए गए उपायों को अपनाकर पाइए परफेक्ट ब्यूटी।

1. अपनी त्वचा को जानें : कोई भी उत्पाद इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा की िकस्म को जानें। ऐसा करने से आप सही प्रोडक्ट चुन सकेंगी। त्वचा तैलीय है तो ऑयल फ्री और रूखी है तो मॉयस्चर युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करें।

2. अच्छी फिगर के लिए : अतिरिक्त कैलरी को कम करने के लिए डिटॉक्स डाइट अपनाएं। सप्ताह में दो दिन तक रोजाना पांच छोटे-छोटे मील लें। दिन में 4 बार 20 ग्राम प्रोटीन शेक (जिसमें बेरीज और 1 टी स्पून फ्लैक्स सीड ऑयल मिला हो) लें। पांचवां मील ग्रिल्ड या बेक्ड होना चाहिए। आधा बोल स्टीम्ड वेजटेबल्स या छह मेवे खाएं।

3. पानी दे नमी : अच्छे मेटाबॉलिज्म के लिए रोजाना 8-10 ग्लास पानी जरूर पिएं। पानी त्वचा और पाचन क्रिया दोनों के लिए अच्छा और उपयोगी होता है। यहां तक कि यह फैट बर्नर भी होता है। यानी वजन को नियंत्रित भी रखता है।

4. रात 8 से पहले भोजन : रात आठ बजे के बाद भोजन करने से बचें। ताकि भोजन आसानी से पच सके और शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व मिल सकें। देर से खाना खाने पर पाचन क्रिया प्रभावित होती है।

5. सनस्क्रीन बने साथी : त्वचा की िकस्म चाहे जो भी हो सनस्क्रीन बहुत जरूरी है। बिना सनस्क्रीन लगाए घर से बाहर न निकलें। यह धूप से होने वाले नुकसान से बचाएगी। ताकि आपकी त्वचा हरदम बेदाग, स्वस्थ और साफ नजर आए।

5. सनस्क्रीन बने साथी : त्वचा पर तत्काल चमक लाने के लिए एक्सफोलिएशन करें। मृत और बेजान त्वचा को हटाने के लिए चेहरे व गर्दन पर अच्छा एक्सफोलिएट स्क्रब इस्तेमाल करें। हलके नम चेहरे व गर्दन पर इसकी थोडी मात्रा धीरे-धीरे मलें। ठंडे पानी से धोएं और अंतर देखें।

7. रीमिक्स करें मॉयस्चराइजर : मैक्स हॉस्पिटल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सोनी नंदा के मुताबिक मॉयस्चराइजर से आपकी त्वचा नर्म-मुलायम और कांतिमय नजर आएगी। बेहतर होगा कि मॉयस्चराइजर की 2-3 बूंदें अपने बेस में मिलाकर चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं। यह धूप से भी त्वचा को सुरक्षा प्रदान करेगा।

8. खुद करें फेशियल : इंस्टेंट ग्लो के लिए फेशियल करें। इसके लिए एक बोल में पानी और नीबू के रस की कुछ बूंदें डालें। अब फेसवॉश लगाएं और नीबू पानी से धोएं। इसके बाद चेहरे पर ग्रैपसीड ऑयल लगाएं। चेहरे पर स्वाभाविक चमक नजर आने लगेगी।

9. ब्लश ऑन : अच्छी नींद लें। इससे चेहरा चमकदार नजर आएगा। चेहरा साफ करके शियर पिंक ब्लश लगाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें। साथ में काजल का हलका टच दें।

10. त्वचा की सफाई : दिन में 2-3 बार गुलाबजल मिले पानी से चेहरा साफ करें। चाहें तो इस पानी में 2-3 बूंद वेजटेबल ऑयल मिला लें। इससे चेहरे पर जमी धूल और प्रदूषण निकल जाएंगे और त्वचा खुल कर सांस ले सकेगी।

11. कोल्ड क्रीम लगाएं : रात में सोने से पहले चेहरे पर कोल्ड क्रीम लगाएं। फिर फेस टिश्यू से क्रीम पोंछ दें। इसके बाद अपना चेहरा ठंडे पानी से धोकर पोंछ लें।

बालों में हेयर कलर लगाने के सिंपल टिप्‍स


बालों में हेयर कलर लगाने के सिंपल टिप्‍सबालों में हेयर कलर लगाने से बालों का लुक और भी ज्यादा बढ़ जाता है। अगर आप सोचती हैं कि सैलून में हेयर कलर लगवाना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है तो आप खुद घर पर ही हेयर कलर लगा सकती हैं। घर पर हेयर कलर लगाना आपके लिये और भी सिंपल बन सकता है अगर आप हमारे नीचे दिये गए इन टिप्स का पालन करें तो। जब आप घर पर एक बार हेयर कलर लगाएंगी तब आपको इसकी सारी विधि ठीक से पता चल जाएगी। हेयर कलर लगाने के बाद बालों को हफ्ते में केवल 2-3 बार ही धुलें। तो आइये जानते हैं घर पर कैसे लगाएं सिंपल तरीके से हेयर कलर।

सलर तरीका अपनाएं:

घर पर हेयर कलर लगाने के लिये सिंपल तरीका अपनाएं। हेयर कलर तभी लगाएं जब आपको एक नया शेड चाहिये हो या फिर आपको अपने ग्रे बालों को छुपाना हो। घर पर एक्सपेरिमेंट करना सही नहीं होगा।

उचित शेड:

मार्केट में आपको 100 तरह के शेड्स मिल जाएंगे। कोशिश करें कि आप अपने लिये उपयुक्त शेड का चुनाव करें। हेयर कलर आपकी स्किन टोन पर फिट बैठना चाहिये।

हेयर कलर के प्रकार:

हेयर कलर दो तरह के आते हैं, एक सेमी परमानेंट और परमानेंट। टेम्पररी हेयर कलर्स 6-8 बार शैंपू करने में निकल जाते हैं, सेमी परमानेंट कलर 20-26 बार शैंपू करने पर निकलता है। वहीं पर परमानेंट हेयर कलर 6-9 हफ्तों तक आराम से चलता है। यदि आप पहली बार हेयर कलर लगा रही हैं तो अच्छा रहेगा कि आप केवल टेम्पररी कलर ही चुनें।

खुद को व्यवस्थित करें:

हेयर कलर लगाने से पहले खुद को पूरी तरह से व्यवस्थित कर लें। अपने बार हेयर कलर लगाने के सारे टूल्स तैयार रखें। जैसे, दस्ताने, तौलिया, बड़ा टूथब्रश, कंघी, पुरानी शर्ट, हेयर ब्रश, हेयर कलर और एक गंदा कपड़ा आदि।



दाढ़ी की देखभाल करने के बेहतरीन टिप्‍स


दाढ़ी की देखभाल करने के बेहतरीन टिप्‍स1 खुजली होना

अगर आपने दाढ़ी रखने का फैसला कर लिया है तो शुरुआती दिनों में आपको खुजली की समस्या हो सकती है। पसीने की वजह से आपकी दाढी में खुजली होती है व इससे निजात पाने के लिए आपको अपनी दाढी को साफ रखने की जरुरत है। दो हफ्तों बाद आपकी दाढ़ी की लंबाई और बढ जाएगी।

2 सही समय का इंतजार करें

कुछ मर्दों को दाढी रखने का बड़ा शौक होता है। लेकिन जैसे ही उनकी दाढी थोडी सी बढ़ती है वे फौरन उसे ट्रिम कर देते हैं या फिर उसे शेव कर देते हैं। अगर आप अपने चेहरे को दाढी से ढक्का हुआ देखना चाहते हैं, तब इसके लिए एक या दो महीने का इंतजार करें। इसके बाद अपनी दाढी को शेव या ट्रिम करें।

3 शैंपू

अपने सर के बालों की तरह आपको अपनी दाढी पर भी पूरा ध्यान देने की जरुरत है। इसके लिए अपनी दाढी को सप्ताह में 2 बार शैंपू करें। इसे साफ व पसीने से मुक्त रखें।

4 साबुन का इस्तेमाल ना करें

अक्सर पुरूष चेहरे पर इस्तेमाल किए जाने वाले साबुन से ही अपनी दाढी को धो लेते हैं। साबुन में मौजूद तत्व आपकी दाढी को खुरदरा व रूखा बना सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप साबुन के बजाय शैंपू का उपयोग करें।

5 कंडीशनर का उपयोग करें

शैंपू के साथ-साथ कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें। अगर आपकी दाढी बहुत लंबी है तो उसे बांध कर रखें। आपकी सहायता करने के लिए बाजार में हेयर-फिक्सर भी उपलब्ध हैं।

6 ट्रिमिंग

अपने चेहरे को एक सही आकार देने के लिए अपनी दाढी को ट्रिम करें। दाढी को महीने में केवल एक बार ट्रिम करें। आधुनिक उपकरणों की मदद से आप घर बैठे अपने पसंदीदा आकार में अपनी दाढी को ट्रिम कर सकते हैं।

7 ट्रिमिंक के लिए जरुरी उपकरण

दाढी बनाने से पहले आपके शेल्फ में वो सारी आवश्यक चीजें मौजूद होनी चाहिए जिनकी आपको जरूरत पडने वाली है। सैलून में जाकर दाढी बनाना आपकी जेब पर महंगा पड सकता है।

8 नींद

नींद का असर सिर्फ हमारे शरीर पर ही नहीं पडता बल्कि हमारे बालों की वृद्धि पर भी पडता है। अतः हर रोज 6-8 घंटों के लिए चैन की नींद सोएं।

9 भोजन

ध्यान रहे कि भोजने करते वक्त आपकी दाढी पर खाना ना गिरे। खाद्य पदार्थ आपकी दाढी में चिपक जाते हैं अतः इन्हें निकालने के लिए आपको अपनी दाढी को धोना पड सकता है।

10 हाइजीन

धूल, मिट्टी व बैक्टीरिया के कारण आपको खुजली की समस्या हो सकती है। इसलिए दाढी को साफ रखना बहुत जरूरी है

चमकती हुई त्वचा के लिए हर्बल ब्यूटी टिप्स


चमकती हुई त्वचा के लिए हर्बल ब्यूटी टिप्सअंगूर:

चेहरे पर चमक लाने के लिए कुछ अंगूर लें तथा उन्हें अपने चेहरे पर रगड़ें। अथवा इन्हें मसलकर पैक के रूप में चेहरे पर लगायें।

खीरे का रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल:

ककड़ी का रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण बहुत अधिक प्रभावकारी होता है। धूप में निकलने के पहले तथा धूप से आने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगायें।

चंदन, हल्दी और दूध:

चंदन का पाउडर, हल्दी और दूध को मिलाकर एक पेस्ट बनायें। इसे चेहरे पर लगायें और कुछ मिनिट के लिए छोड़ दें तथा प्राकृतिक चमक और ताजगी पायें।

शहद और क्रीम :

त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए विशेष रूप से ठंड के दिनों में शहद और क्रीम का मिश्रण बहुत प्रभावकारी होता है।

ताज़ा दूध, नमक और नीबू का रस:

ताज़ा दूध, चुटकी भर नमक और थोडा सा नीबू का रस लें। यह मिश्रण आपकी त्वचा को साफ़ करता है और रोम छिद्रों को खोलता है।

टमाटर का रस:

टमाटर के रस में नीबू का रस मिलाकर लगाने से चेहरा नरम और चमकदार बना रहता है।

हल्दी पाउडर, गेंहूँ का आटा और तिल का तेल:

हल्दी, आटा और तिल के तेल को मिलाकर एक पेस्ट बनायें। चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए इसका उपयोग करें।

पत्तागोभी का रस और शहद:

पत्तागोभी के रस में शहद मिलाकर लगाने से चेहरे पर आने वाले झुर्रियों से बचाव किया जा सकता है।

गाजर का रस:

चेहरे का रस चेहरे पर लगाने से त्वचा पर प्राकृतिक चमक आती है।

शहद और दालचीनी का पाउडर:

3 भाग शहद और 1 भाग दालचीनी का पाउडर मिलकर पेस्ट बनायें। इसे मुंहासों पर लगायें तथा रात भर ऐसे ही छोड़ दें। यह मुंहासों पर बहुत अधिक प्रभावी देखा गया है तथा इससे दाग भी कम होते हैं।

मूंगफली का तेल और नीबू का रस:

मुंहासों और ब्लैकहैड्स से बचने के लिए मूंगफली के तेल में ताज़ा नीबू का रस मिलकर लगायें।

एलो वीरा जूस:

प्रभावित स्थान पर एलोवीरा जूस लगाने से पिगमेंटेशन कम होता है तथा त्वचा भी हाईड्रेट होती है।

घी और ग्लिसरीन:

घी और ग्लिसरीन का मिश्रण एक बहुत अच्छा घरेलू मॉस्चराइज़र है।

मुल्तानी मिट्टी, गुलाब की पंखुड़ियां, नीम, तुलसी और गुलाब जल:

मुल्तानी मिट्टी, गुलाब की पंखुड़ियां, नीम की पत्तियों का चूर्ण, तुलसी की पत्तियों का चूर्ण और थोडा सा गुलाब जल/नीबू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है।

खुबानी और दही:

ऐप्रकाट और दही को मिलकर एक पेस्ट बनाये। इससे त्वचा विशिष्ट बनती है तथा एक ताज़ा लुक आता है। यदि आपकी त्वचा शुष्क है तो इसमें थोडा सा शहद मिलाएं।

सांवली वाली महिलाओं के लिए मेकअप टिप्‍स


सांवली वाली महिलाओं के लिए मेकअप टिप्‍सलिक्विड फाउंडेशन

सांवली महिलायें मेकअप के लिए लिक्विड फाउंडेशन का प्रयोग करें, यह तरल होती है ना कि पावडर पेस्ट। यदि आपको अपनी स्किन टोन से मेल खाता हुआ फाउंडेशन नहीं मिलता है तो आप दो रंगों के फाउंडेशन को मिला कर एक अच्छा रंग बना सकती है। फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाइए, जिससे त्वचा कोमल हो जाये।

त्वचा को सूखाइये

त्वचा पर लिक्विड फाउंडेशन लगाने के बाद उसे सूखाइये। इसके लिए आप पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो अपने पास हर वक्त फेस पाउडर रखें। इससे त्वचा पर गीलापन नहीं आएगा और वह हमेशा ड्राई बनी रहेगी।

गालों को ब्लश करें

चेहरे पर हमेशा ब्लशर लगाना सही नहीं होता मगर कभी कभार पार्टी आदि में आप इसका प्रयोग करके एक सुंदर सा लुक पा सकती हैं। चेहरे को ब्लश करने के लिए डीप ऑरेंज, वाइन या कोरल रंगों का प्रयोग करें। इससे आपकी त्वचा में निखार आयेगा।

लिपस्टिक का प्रयोग

सांवली त्वचा वाली महिलाओं को लिपस्टिक का चुनाव भी रंग के हिसाब से करना चाहिए। जिन महिलाओं का रंग डार्क हो उन्हें, पेल कलर्स यानी हल्के रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिये। अगर आपको लिपस्टिक लगाना पसंद है तो आप डार्क कलर की ही लिपस्टिक लगाएं, जैसे- वाइन, रेड, प्लम और ब्राउन आदि रंग आपकी सुंदरता निखारेंगे।

आईब्रो के लिये

डार्क रंग वाली महिलायें मेकअप के दौरान अपनी आइब्रो को नजर अंदाज बिलकुल भी ना करें। अपनी आईब्रो को शेप देने के लिये आप पेंसिल और पाउडर का प्रयोग करना बेहतर होगा। सुंदर आंखें खूबसूरती को बढ़ाती हैं।

लिप लाइनर

लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों पर लिप लाइनर का प्रयोग कीजिए। एक अच्छी आउटलाइन आपके पूरे चेहरे की रंगत को निखार देगी।

Saturday, 2 September 2017

आँखों की सुंदरता और देखभाल


कांटेक्ट लेंस लगाने के लिए जरूरी टिप्स

 आँखों की सुंदरता और देखभाल



जिनकी नजर कमजोर है, उनको चश्मा लगाना उनकी मजबूरी है | चश्मा लगाने से चेहरे की खूबसूरती कुछ कम हो जाती है, लेकिन चश्मे की जगह पर कॉन्टेक्ट लेंस लगाकर आप इस कमी को पूरा कर सकती हैं | कांटेक्ट लेंस आज सिर्फ फैशन ही नहीं बल्कि बदले जमाने की जरूरत भी है | तो आइए जानते हैं कांटेक्ट लेंस के इस्तेमाल और रखरखाव के बारे में जरूरी टिप्स –

नजर दोष दूर करने के लिए आजकल तरह-तरह के लैंस मिलते हैं | आज से 20 साल पहले तक Hard Lens ही उपलब्ध थे, लेकिन अब लोग Semi-Soft Lens अधिक लेना पसंद करते हैं | यह लेंस Gas Permeable लेंस होते हैं | इनसे कार्निया को ऑक्सीजन मिलती रहती है, जिससे कार्निया स्वस्थ रहता हैं | तीसरी किस्म के सॉफ्ट लेंस होते हैं जोकि दो तरह के होते हैं – रेगुलर (regular) और डिस्पोजेबल (Disposable) | डिस्पोजेबल लेंस बहुत महंगे होते हैं और इन्हें एक निश्चित समय तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि रेगुलर Soft Lens हर साल बदलने पड़ते हैं |
जब कॉन्टेक्ट लेंस लगवाएं तब क्या सावधानी रखें

लेंस हमेशा स्वस्थ आंखों में ही लगाएं | अगर आंखों में खुजली जलन या इंफेक्शन हो तो भूलकर भी कांटेक्ट लेंस न लगाएं |

कॉन्टेक्ट लेंस लगाने से पहले, आपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें | रोयेंदार तौलिए से हाथ न पोंछें, क्योकि लेंस लगाते समय ये रोंये आंख में जाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं |

कॉन्टेक्ट लेंस हमेशा, शेव या मेकअप करने से पहले लगाएं | मेकअप करने के बाद लेंस लगाने से कास्मेटिक्स के अंश आंख में जाने से परेशानी हो सकती है |

पेंसिल आई लाइनर का ही इस्तेमाल करें | आंख के अंदरूनी हिस्सों में इस्तेमाल ना करें |

यदि आप कोई हेयर स्प्रे या अन्य कोई स्प्रे इस्तेमाल कर रहीं है तो इस्तेमाल करने से पहले अपनी आंखें बंद कर लें | क्योकि इसके कण कुछ समय तक Atmosphere में बने रहते हैं और इनके आंखों में जाने की आशंका रहती है |

मेकअप हटाने से पहले कांटेक्ट लेंस निकाल लें |

लेंस लगा कर कभी भी सोना नहीं चाहिए |

कांटेक्ट लेंस की देखभाल कैसे करें How To Take Care Of Contact Lens

हाथ हल्के साबुन से धोने के बाद अच्छी तरह से सुखा लें | दोनों आंखों के लेंस अलग-अलग रहें, इसके लिए दायें लेंस को दाई आंख में लगाने के बाद ही बाईं आंख का लेंस लगाने का नियम बना लें |

लेंस निकालने के बाद विशेष रूप से बनाए गए कंपनी के फ्लूड या सलूशन से लेंस को चार पांच बार साफ करें | इसके लिए लेंस को हथेली पर रखे और उस पर सलूशन की कुछ बूंदें डालें और फिर पहली उंगली को सीधी लाइन में घुमाते हुए लेंस को साफ करें | उंगली को गोल-गोल ना घुमाएं |

लेंस को सलूशन में डुबोकर निर्धारित शीशियों या केस (Cover or Box) में रखें | केस में रखने से पहले उसमें सलूशन डालें | देखने की लेंस शीशी या केस के किनारों से चिपका ना रहे, बल्कि बीच में चला जाए | किनारों से चिपकने पर केस बंद करते समय लेंस उसके ढक्कन के बीच आकर कट सकता है |

केस आ शीशी की भी सप्ताह में एक बार सफाई अवश्य करें | संभव हो, तो तीन महीने के बाद इस केस को ही बदल दे |

रातभर सलूशन में डूबे रहने के बाद इन्हें ज्यादा साफ करने की जरूरत नहीं पड़ती है, फिर भी सावधानी के तौर पर दो तीन बार सलूशन डालकर इन्हें साफ कर लेना चाहिए |

कांटेक्ट लेंस को लगाते समय, यदि वे नीचे गिर जाएं तो लेंस को सलूशन से साफ करने के बाद ही पहनें |

कांटेक्ट लेंस कभी भी टेप-वाटर से या फिर डिस्टिल वाटर से ना धोए या इसको स्टोर ना करें |

वाशबेसिन या खुली नाली के पास खड़े होकर लेंस कभी ना पहने, क्योंकि गिरने पर इनके बह जाने का खतरा रहता है | हमेशा ड्रेसिंग टेबल के सामने बैठ कर बड़े आराम से कांटेक्ट लेंस लगाना चाहिए | लेंस लगाते समय थोड़ी ऊंचाई पर छोटा सा शीशा रखें , ताकि लेंस पहनने मे आसानी हो | अपनी गोद में साफ कपड़ा बिछा लें, इससे लेंस के गिरने का खतरा नहीं रहेगा |

यदि आप कई दिनों के लिए घर से बाहर जा रहें हैं तो बाहर जाते समय लेंस साफ करने वाला सलूशन और लेंस केश जरूर ले जाएं | आंखों से निकलने वाले स्राव, लेंस पर जम जाते हैं | अपने प्रेक्टिशनर/डाक्टर की सलाह से बाजार से मिलने वाले खास तरीके सलूशन से लेंस साफ करते रहे |

लेंस कभी भी तेज धार वाली चीजों या नाखूनों से नहीं छूना चाहिए

Friday, 1 September 2017

मुँहासे हटाने के लिए घरेलु उपाय

मुँहासे हटाने के लिए घरेलु उपाय

नीचे लिखे मुँहासे हटाने के लिए घरेलु उपाय को अपने जीवन का हिस्सा बनाये इससे चेहरे पर चमक बनी रहती हैं और रंग निखरता हैं| सभी मुँहासे हटाने के लिए घरेलु उपाय बहुत आसान हैं जिसके कई फायदे हैं जो आपको सुंदर त्वचा दे सकते हैं|

1. नीबू के रस में बराबर मात्रा में गुलाब जल डालकर मिश्रण तैयार करें और उसे चेहरे पर लगाये उसे आधे घंटे रखे फिर ताजे पानी से चेहरा धोले| इस प्रयोग को 10 से 15 दिन तक करें जिससे मुँहासे ठीक हो जाते हैं|
2. नहाने से पहले नींबू के छिलके को चेहरे की मालिश करे सूखने पर कुन कुने पानी से चेहरा धो ले इससे भी चेहरे के मुँहासे ठीक हो जाते हैं|
3. चेहरे पर भाप उपरोक्त प्रयोग के साथ भाप ले इससे भी चेहरे पर ताजगी आयेगी और मुँहासो से छुटकारा मिलेगा|
4. जायफल को गाय के दूध के साथ घीसे और लेप तैयार करें इस लेप को चेहरे पर लगाये कुछ देर बाद इसे मलते हुए उबटन की तरह निकल दे यह प्रयोग 4 से 5 दिन करे आपको मुँहासे से राहत मिलेगी और दाग धब्बे भी दूर होंगे|
5. रात को जायफल को कच्चे दूध के साथ घीसे और लेप को लगाकर सो जाए और सुबह चेहरा धो ले| इससे चेहरे में निखार आता हैं साथ ही कील, दाग धब्बे से चेहरे को छुटकारा मिलता हैं|
6. चेहरे पर जेतुन के तेल की मालिश करने से भी चेहरे के मुँहासे ठीक होते हैं साथ ही मुँहासे के दाग भी मिट जाते हैं|
7. नीम के पेड़ की छाल को घिस कर लेप बनायें उसे चेहरे पर लगाये इससे भी मुँहासे ठीक होते हैं|
8. नीम की दातुन के नर्म कुचे को मुँहासे पर फेरने से मुँहासे ठीक हो जाते हैं|
9. नीली बोतल में तेल भरकर धुप में रखे और उसे चेहरे लगाये इससे भी चेहरे के मुँहासे और दाग धब्बे ठीक होते हैं|
10. पेट साफ़ रखे| कब्ज होने से भी चेहरे पर मुँहासे हो जाते हैं|

मुँहासे हटाने के लिए घरेलु उपाय करें| यह आपके चेहरे पर कोई गलत परिणाम नहीं देते| मुहाँसे के लिए मेडिकल इलाज लेने से पहले हमेशा ही घरेलु इलाज लेना चाहिए क्यूंकि मेडिकल इलाज से चेहरे की प्राकृतिक सुन्दरता चली जाती हैं और चेहरा बेजान हो जाता हैं| अपने चेहरे से मुहाँसे हटाने के लिए पहले साधारण घरेलु इलाज करे जिससे चेहरे में और अधिक निखार आता हैं|

Monday, 14 August 2017

नाभि की देखभाल और सेक्सी लुक कैसे पायें


नाभि की देखभाल और सेक्सी लुक कैसे पायें 



How To Make Navel Attractive In Hindi


नाभि की देखभाल और सेक्सी लुक कैसे पायें How To Make Navel Attractive In Hindi – नाभि सदैव कपड़े के नीचे ढकी रहती है, इसलिए महिलाएं प्राय: उसकी स्वच्छता, सौंदर्य तथा देखभाल की ओर ध्यान नहीं देतीं । लेकिन नाभि का भी अपना अलग आकर्षण है । अत: उसकी तरफ भी ध्यान देना आवश्यक है । यदि आप ऐसा नहीं करतीं तो पूरे शरीर के सौंदर्य पर ग्रहण सा प्रतीत होगा।

नाभि की देखभाल के कारगर नुस्से How To Take Care of Your Navel To Give The Sexy Look

1. ठंड के दिनों में रात को सोते समय नाभि में 1-2 बूंद सरसों का तेल लगाने से नाभि का सौंदर्य बढ़ जाता है ।
2. गरमी के दिनों में सुबह-शाम नाभि में नारियल का तेल लगाने से शरीर को ठंडक मिलती है तथा नाभि सुंदर हो जाती है ।
3. थोड़ी सी मुलतानी मिट्टी, दो बूंद नींबू का रस और दो बूंद बादाम का तेल – तीनों को गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट बना लें । स्नान के 15 मिनट पहले यह पेस्ट नाभि पर लगाएं । स्नान के समय इसे धो डालें । कुछ दिनों तक यह प्रयोग करने से नाभि का कालापन दूर हो जाता है ।
4. पके पपीते की छोटी-छोटी स्लाइस लेकर नाभि पर रगड़ने से नाभि का कालापन दूर हो जाता है ।
5. नाभि में अधिक कालापन होने पर उबला आलू मसलकर नाभि पर रगड़ें । नाभि का कालापन दूर हो जाएगा ।

ख्याल रखने की बातें What To Take Care For Navel Beauty

  • नहाते समय नियमित रूप से नाभि की सफाई अवश्य करें । रोजाना ऐसा करने से धीरे – धीरे आपकी नाभि साफ सुथरी होकर चमकने लगेगी |
  • नहाने के बाद सूखे तौलिये से नाभि को ठीक से सुखाएं । ऐसा करने से गन्दगी नहीं जमेगी और सोप भी जो रह जाती है वह हट जायेगी |
  • गरमी के दिनों में सुबह-शाम नाभि को पानी से अवश्य साफ करें । इससे पसीने की दुर्गंध निकल जाती है ।
  • नाभि पर मेकअप करने या फैंटेसी कलर लगाने के बाद रात्रि में सोते समय इसे क्लीजिंग मिल्क मे अवश्य साफ करें ।

10 घरेलू उपाय डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के लिए


10 घरेलू उपाय डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के लिए


क्या आप स्लीवलेस ड्रेसेस पहनने से स़िर्फ इसलिए हिचकिचाती हैं, क्योंकि आपके अंडरआर्म्स डार्क हैं? तो अब आपको शर्माने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे असरदार उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने अंडरआर्म्स की रंगत निखार कर सकती हैं.
shutterstock_164030132
1. सेब को कद्दूकस करके कांख पर रगड़ें. इससे वहां की रंगत भी हल्की होगी और पसीने की बदबू भी कम आएगी. सेब में एएचए होता है, जो कांख को काला बनाने वाले कीटाणुओं को ख़त्म करने में मदद करता है.
2. दो टीस्पून चंदन में दो टीस्पून गुलाबजल मिलाकर घोल बनाएं. इस मिश्रण को अंडरआर्म्स पर लगाकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें. फिर पानी से धो लें. कुछ दिनों तक इस प्रक्रिया को रोज़ाना दोहराएं.
3. किसी माइल्ड स्किन लोशन में चुटकीभर केसर मिलाएं. इस मिश्रण को अंडरआर्म्स पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. ऐसा रोज़ाना करें.
4. एक टीस्पून शहद में एक टीस्पून नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को कांख पर लगाकर हल्के हाथों से 15 मिनट तक मसाज करें. बाद में धो लें.
5. खीरे को पतले स्लाइसेज़ में काटकर अंडरआर्म्स पर मलें.
shutterstock_195113696
6. अंडरआर्म्स पर नारियल के तेल से मालिश करने से भी फ़ायदा होता है.
7. संतरे के छिलके को चार-पांच दिनों तक घूप में सुखाकर महीन पाउडर बना लें. इस पाउडर में थोड़ा-सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. अंडरआर्म्स पर यह पेस्ट लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में सादे पानी से धो दें.
8. दूध में कुछ ऐसे फैटी एसिड्स और विटामिन्स पाए जाते हैं जो त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद करते है. अतः अंडरआर्म्स पर दूध की कुछ बूंदें लगाकर मलें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. ऐसा नहाने से पहले रोज़ाना करें.
9. आलू के पतले स्लाइसेज़ काटकर कांख पर मलें.
10. शहद या दही में थोड़ा-सा हल्दी पाउडर मिलाकर अंडरआर्म्स पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें.
ये भी हैं ज़रूरीः
 एल्कोहल युक्त डिओड्रंट्स और हेयर रिमूवल क्रीम्स का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल करने से परहेज़ करें. घर से बाहर निकलने के पहले त्वचा को पूरी तरह ढंक लें, क्योंकि घूप में मौजूद अल्ट्रा वॉयलेट किरणें त्वचा को नुक़सान पहुंचाती हैं.

गोरी-निखरी रंगत पाने के 15 घरेलू उपाय


गोरी-निखरी रंगत पाने के 15 घरेलू उपाय


घर बैठे पॉर्लर जैसा निखार व गोरी रंगत पाने के लिए अपनाएं ये चमत्कारी घरेलू उपाय.
home-remedies-for-fair-skin-1
1. नींबू में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग के गुण होते हैं. रोज़ाना चेहरे पर आधा नींबू का रस रगड़ने से आपके चेहरे की रंगत साफ होगी. यह गोरी त्वचा पाने का सबसे आसान व कारगर उपाय है.
2. आलू को कद्दूकस करके उसका रस चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद पानी से धो दें. इस उपाय को कुछ दिनों तक अपनाएं. आपको ख़ुद ब ख़ुद फ़र्क़ समझ में आएगा.
3. टमाटर का गूदा चेहरे व शरीर के अन्य खुले हुए हिस्सों पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ़ कर दें. इससे न स़िर्फ आपकी त्वचा की रंगत साफ होगी, बल्कि गुलाबी निखार भी मिलेगा.
4. शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं.

images
5. आधा टीस्पून शहद में थोड़ा-सा दालचीनी पाउडर मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें व 10 मिनट बाद चेहरा धो दें. आपकी त्वचा स्वाभाविक रूप से चमकने लगेगी.
6. अगर आपकी त्वचा रूखी है तो खीरे के रस में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. ये उपाय आपकी त्वचा को चमत्कारी निखार देगा.
8. दही में लैक्टिक व ज़िंक एसिड पाया जाता है, दोनों ही त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करते हैं. अतः चेहरे पर दही लगाकर 10 मिनट बाद चेहरा साफ
कर दें.
9. गोरी रंगत पाने के लिए एक टीस्पून ऑलिव ऑयल में चुटकीभर केसर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा धो दें.
10. एक टीस्पून मिल्क पाउडर में उतनी ही मात्रा में बादाम का तेल व नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. यह मास्क चेहरे पर लगाएं व 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर चेहरा धो दें.
11. टमाटर के गूदे में दही व ओटमील मिलाकर चेहरे पर लगाएं. लेप सूखने के बाद चेहरा धो दें. चेहरा चमकने लगेगा.

images (1)
12. दो टेबलस्पून दही में आधा टीस्पून काली मिर्च पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ समय बाद गुनगुने पानी से धो दें. चेहरा न स़िर्फ लगेगा, बल्कि रिंकल्स भी कम होंगे.
13. एक टीस्पून शहद में आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरा धो दें. चेहरे को इंस्टेंट निखार मिलेगा.
14. नारियल पानी को रूई की मदद से चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर चेहरा धो दें. आप यह उपाय दिन में दो बार कर सकती है. चेहरा चमकने लगेगा.
15. एक टीस्पून हल्दी में दो से तीन टेबलस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें. चेहरे की रंगत निखारने का यह रामबाण उपाय है.

Tuesday, 1 August 2017

दुल्हन का श्रृंगार

दुल्हन का श्रृंगार

दुल्हन बनना प्रत्येक लड़की का सबसे खुबसूरत सपना होता है. दुल्हन का परिधान, उसका श्रृंगार, उससे जुडी हरेक वस्तु का चुनाव प्रत्येक युवती बड़े चाव से करती है. दूसरों के विवाह समारोह में अन्य दुल्हनों को देखकर वह अपने लिए चीजों को चुनना शुरू कर देती है और जहाँ तक बात किसी दुल्हन के श्रृंगार की है, इसके सन्दर्भ में हर एक लड़की यही चाहती है कि उसके विवाह में उसके श्रृंगार से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे, वह अपने विवाह में सबसे खुबसूरत व् सबसे अलग दिखना चाहती है.

दुल्हन के श्रृंगार के लिए अधिकतर लोग किसी अच्छे ब्यूटी पार्लर में जाने की सलाह देते है, जहाँ पर उसको पूरा तैयार किया जा सके. परन्तु छोटे गाँव व् कस्बों में अच्छे ब्यूटी पार्लर की सेवाएं उपलब्ध नहीं होती है तथा इन सब चीजों पर खर्च भी काफ़ी आता है. अतः ऐसे में दुल्हन के श्रृंगार की पूरी जिम्मेदारी उसकी बहनों, भाभियों व सहेलियों पर आती है और ऐसी स्तिथि में दुल्हन का श्रृंगार घर पर किया जाता है. इसीलिए दुल्हन का श्रृंगार कैसा हों, उसके लिए किन किन सौन्दर्य प्रसाधनों की आवश्कता होती है, उनको किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है, आदि बातों की जानकारी प्रत्येक लड़की को होनी चाहिये.

dulhan ko ubtan kyo lagaya jaata hai , दुल्हन को उबटन क्यों लगाया जाता है
dulhan ko ubtan kyo lagaya jaata hai , दुल्हन को उबटन क्यों लगाया जाता है 

विवाह समारोह के दिन अथवा उसके कई दिनों बाद तक भी दुल्हन सभी के बीच में आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. इसीलिए दुल्हन का न केवल श्रृंगार अच्छा होना चाहिए बल्कि उसकी त्वचा भी कांतिमय होनी चाहिये.
जो लोग ये समझते है कि त्वचा कुछ ही दिनों में कांतिमय हो जाती है तो उनका यह सोचना बिल्कुल गलत है. त्वचा को कांतिमय बनाने में समय लगता है और यह कार्य केवल प्राक्रतिक उपायों को आजमाकर ही बेहतर तरीके से किया जा सकता है. इसीलिए विवाह से कुछ सप्ताह पूर्व ही त्वचा की देखभाल करना आवश्यक हो जाता है. 

शरीर में प्राक्रतिक निखार व कान्ति बनाये रखने के लिए सबसे बेहतर उपाय पूरे शरीर पर उबटन मलना है. उबटन का प्रयोग प्रतिदिन नहाने से पूर्व करना चाहिये. यह हमारी त्वचा को प्राकृतिक रूप से पोषणता प्रदान करता है साथ ही इससे त्वचा से भीतर से साफ़ हो जाती है और त्वचा आकर्षक हो जाती है. उबटन कई तरह सामग्रियों को मिलाकर बनाये जा सकते है, जिनका चुनाव आपको आपकी त्वचा के अनुसार ही करना चाहिये. कुछ उबटन बनाने की विधि नीचे बताई जा रही है, जिनमें से आप अपनी त्वचा के अनुसार किसी एक तरह के उबटन का चुनाव करके नियमित रूप से प्रयोग कर सकते है.

Dulhan Ka Makeup , दुल्हन का श्रृंगार , shaadi ki taiyaari, शादी की तैयारी
Dulhan Ka Makeup , दुल्हन का श्रृंगार , shaadi ki taiyaari, शादी की तैयारी 
1.   
फेशियल क्रिया द्वारा भी चेहरे की त्वचा को सुन्दर व् साफ़ बनाया जा सकता है. फेशियल के अलावा चेहरे की त्वचा को साफ़ करने के लिए और भी तरीके आजमाए जाते है जैसे रोजाना त्वचा पर अच्छी किस्म की आर्युवेदिक कोल्ड क्रीम का प्रयोग करना, कच्चे दूध या क्लींजिंग मिल्क से त्वचा को साफ़ करना आदि. इसके अलावा एस्ट्रिजेंट लोशन लगाने से त्वचा में कसावट व स्फूर्ति आती है. यदि आपके चेहरे पर मुहांसे हो तो ऐसी स्तिथि में स्क्रब व ब्लीचिंग न करे. मुहांसे वाले चेहरे पर स्क्रब करने से मुहांसों के समस्या और अधिक बढ़ सकती है और ब्लीचिंग करते समय आपको जलन महसूस हो रही तो उसे तुरंत साफ़ कर लें और त्वचा पर किसी आयुर्वेदिक क्रीम से हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें.

नीम की पत्तियों को पानी में उबाले और उस पानी से अपने चेहरे को धोये. ऐसा करने से छोटी मोटी फुंसियाँ खत्म हो जाती है .


हाथों व पैरों पर वैक्सिंग के करने के साथ साथ अपनी भोंहों को भी सवांर लेना न भूलें. यदि आपकी भोहों के ग्रोथ कम हो तो आइब्रो पेंसिल की नोक को रोजाना जैतून के तेल में डुबोकर भोहों पर लगायें, कुछ ही हफ्तों में आपको आपकी भोहों में फर्क नजर आने लगेगा. इसके अलावा हाथों पर पैरों की सुन्दरता केवल वैक्सिंग करने से नहीं आयगी. हाथों पर पैरों को सम्पूर्ण रूप से सुन्दर बनाए रखने के लिए उन्हें प्रत्येक दूसरे व तीसरे दिन हलके गर्म पानी में थोडा-सा साबुन या शैम्पू और सोड़ा-बाई-कार्ब घोलकर हाथों व पैरों की उँगलियों को कुछ देर के लिए डालकर, उनको हलके हाथों से रगड़े. कुछ देर बाद नाख़ून भी मुलायम हो जायंगे. फिर नाखूनों के आस पास की निर्जीव त्वचा को ऑरेंज स्टिक से हटा लें और उसके बाद नेल-फाइलर से नाखूनों को भलीं प्रकार शेप में घिसकर सुन्दर बना लें और अन्त में नाखुनो पर नेल पेंट लगाये. इसके अलावा नाखूनों को प्रतिदिन जैतून के तेल से नालिश करें. इससे नाखुनो को समपूर्ण पोषण मिलेंगा और वें सुन्दर दिखेंगे. 
दुल्हन के गुप्त और प्राइवेट अंगों के बालों की साफ सफाई भी बहुत ध्यान से करनी जरूरी है , ताकि त्वचा को किसी भी प्रकार का कोई कट न लग जाये, 


दुल्हन के हाथों की मेहंदी कैसी हो , dulhan ke hathon ki mehandi kaisi ho
दुल्हन के हाथों की मेहंदी कैसी हो , dulhan ke hathon ki mehandi kaisi ho 

हाथों की सुन्दरता उनके साफ़ होने के साथ साथ उनपर लगी सुन्दर महंदी से कई गुना बढ़ जाती है. मेहंदी विवाह से एक दिन पूर्व ही लगा लेनी चाहिये तथा महंदी का रंग गाढ़ा हो इसके लिए मेहँदी छुड़ाने से पहले तवे पर 4-5 लौंग गर्म करकें उसके धुंए से महंदी को सेकें. इससे महंदी सुन्दर रचेगी.