Sunday, 25 December 2016

ब्रेस्ट में ढीलापन लाने वाली आपकी गंदी आदतें

ब्रेस्ट में ढीलापन लाने वाली आपकी गंदी आदतें

ब्रेस्ट में ढीलापन आना बहुत ही आम समस्या है। स्तन में ढीलापन आने का मूलत: उम्र बढ़ने की निशानी होती है। ब्रेस्ट में ढीलापन उम्र बढ़ने का एक स्वाभाविक कारण जरुर होता है लेकिन उम्र से पहले और बढती उम्र की शुरुआत में ही स्तन को ढीले होने को किसी भी लिहाज से सही परिभाषित नही किया जा सकता है।


ढीले स्तनों को छुपाने के औरते पैडेड ब्रा या साइज से छोटी ब्रा का इस्तेमाल शुरू कर देती है लेकिन गंभीरता से कुछ कारणों और निपल की स्थिति के अनुसार मूल्यांकन कर विचार किया जाएं और अपनी लाइफस्टाइल में परिवर्तन किया जाएं तो निश्चित ही छाती दीवार को नीचे गिरने से रोका जा सकता है।



डाइटिंग : डाइटिंग करते समय हम अपने स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए कुछ भोज्य पदार्थों से परहेज़ कर लेते है। अमूमन डाइटिंग बड़ते वजन को कम करने के लिए की जाती है लेकिन आवश्यकता से अधिक परहेज या कम समय में अधिक वजन गिराने की वजह से, स्तन के ऊतकों में अधिक सुस्ती आ जाती है जिसके वजह से ब्रेस्ट में ढीलापन की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके अतिरिक्त बार-बार वजन कम ज्यादा होने से भी स्तन ढीले पड़ने लग जाते है। अगर हम वजन को नियंत्रित कर पोषक देने वाले पदार्थों की डाइटिंग ना करें तो ब्रेस्ट को सीधा तना हुआ रखने में अधिक समय तक मदद मिल सकती है।



धूम्रपान अर्थात स्मोकिंग : सिगरेट या अन्य कोई भी धूम्रपान की लत यदि आपको है तो स्तनों में ढीलापन की समस्या से आप बच नही सकती है। कभी-कभी धूम्रपान की लत भी त्वचा की सतह में रक्त की पूर्ति को कम करके त्वचा को कमजोर कर देती है जिसकी वजह से टाइट स्तन आयु से पहले ही ढीले हो जाते है और तो और स्तन के साइज में भी गिरावट आ जाती है इसलिए अगर आप अधिक समय तक स्तन टाइट और उचित साइज के रखना चाहती है तो फौरन स्मोकिंग की लत को त्याग दें।



सनस्क्रीन का त्याग : सनस्क्रीन की सुरक्षात्मक कोटिंग के बिना यूवी किरणों के सम्पर्क में चेहरा या स्तन स्किन आती है तो झुर्रियों के होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा त्वचा के खराब होने और कोलेजन के प्रभाव का असर ब्रेस्ट के कसाव पर भी पड़ता है। स्तन को हमेशा तना हुआ और सुडौल रखने के लिए जब भी घर से बाहर निकले पर अच्छी कम्पनी का सनस्क्रीन जरुर प्रयोग करें।



गलत साइज की ब्रा पहनना : ब्रेस्ट में ढीलापन नही चाहती है तो सबसे पहले दुकानदार से अपने स्तन आकार की फिटिंग के लिए उचित साइज वाली ब्रा के बारें में पूछना बंद कर दीजिये। आप सुनिश्चित कर ले कौन सा साइज आपके लिए फिटिंग का है और फिर अपने लिए सही साईज की ब्रा का ही चुनाव करें। जिम में स्पोर्ट्स ब्रा हो या फिर पार्टी के लिए चुनी गयी खास ब्रा हो अगर स्तन को झूलने से रोकना चाहती है तो ना तो अधिक ढीली ब्रा और ना ही अधिक टाइट ब्रा का चुनाव करें इसके अतिरिक्त खास बात यह है कि रात को सोते समय ब्रा निकाल कर कर खुले वस्त्रों में ही नींद पूरी करें।



आवश्यकता से अधिक और भारी कसरत : कई अनुसंधान यह बात साबित कर चुके है की कसरत को आवश्यकता से अधिक दोहराने और कसरत की गति सही नही रखने पर स्तन कोलेजन टूटने लगते है। ब्रेस्ट साइज और आकार को युवा स्थिति में बनाएं रखने के लिए व्यायाम जरूरी है लेकिन व्यायाम सही तरीके से और कसरत के विवरण की जानकारी विशेषज्ञों के सामने या फिर सलाह से ही करें।


उपर दिए गयी आदतों के अगर छोड़ दिया जायें इसके आलावा प्रेगनेंसी के बाद उचित आहार और डॉक्टरी सलाह के साथ ब्रेस्ट फीडिंग कराई जायें तो यकीनन ब्रेस्ट में ढीलापन अधिक समय तक के लिए टाला जा सकता है।

पेनिस की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए अति आवश्यक विटामिन

पेनिस की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए अति आवश्यक विटामिन


आप अपने सेक्स जीवन को बेहतरीन बनाने के लिए गोलियों गटक रहे हैं? तो आज हम कुछ ऐसे विटामिन की बात करेंगे जिनके नियमित सेवन के बाद आपको वियाग्रा सेवन की अधिक आवश्यकता नही पड़ेगी। इसमें कोई मजाक की बात नही है क्योकि शरीर के हर अंग की तरह बेहतरीन पोषक तत्वों की मदद से पेनिस के प्रदर्शन में भी सुधार लाया जा सकता है।

जब आपको सन्देश मिले आपका लिंग आपकी अपेक्षा के अनुरूप रफ्तार नही देता तो आपको शारीरिक मानिसक रूप से तैयार होने के अलावा बेहतरीन पोषण की आवश्कता है। नाइट्रिक ऑक्साइड आपकी बिजली सी रफ्तार को प्रभावित कर सकता है।


वैज्ञानिक सबूत मिल चुके है कि आहार और विटामिन आपके बेडरूम के आपकी उपस्थति और आनंद को कई गुणा बढ़ा देते है तो आइयें जानतें है की वह कौन से विटामिन है जो पेनिस की परफॉरमेंस में सुधार ला कर आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकते है।



विटामिन ई : विटामिन ई परिसंचरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ कामेच्छा में वृद्धि में करते है। नट्स, बीज, हरी पत्तेदार एवोकैडो और मछली में उच्च स्तर में पाया जाता है। विटामिन ई थेरपी उम्र से संबंधित इरेक्टाइल डिसफंक्शन उपचार कर उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद करता। विटामिन ई एंटीऑक्सीडेंट होता है जो हृदय रोग विकसित होने के खतरे को कम करते है। एक स्वस्थ दिल अक्सर एक स्वस्थ सेक्स जीवन के लिए बेहतर साबित होता है।



विटामिन बी 12 : पेनिस के लो लेवल इरेक्टाइल डिसफंक्शन को भी बेहतर करने के अतिरिक्त मुख्य रूप से विटामिन बी हमारी बॉडी के हर सिस्टम के सेल ,मेटाबोलिज्म और रक्त के उत्पादन की मात्रा और गुणवत्ता का ध्यान रखता है। विटामिन बी 12 आपको खमीर, अंकुरित दालों, शैवालों, दुग्ध-उत्पादों यथा दही, पनीर, खोया, चीज, मक्खन, मट्ठा, सोया मिल्क आदि खाद्य पदार्थों से प्राप्त कर सकते है।



विटामिन डी : हाल ही में एक यौन मेडिसिन के जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं ने माना है की सेक्स के दौरान पेनिस के बेहतर परफॉरमेंस के लिए विटामिन डी भी काफी उपयोगी साबित होता है। विटामिन डी इरेक्टाइल डिसफंक्शन रक्त वाहिकाओं के निम्न स्तर नाइट्रिक ऑक्साइड की कमी को दूर करने में सक्षम होते है। विटामिन डी आपको धुप के अतिरिक्त डेयरी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ टूना फिश से भी मिलता है।



विटामिन सी : विटामिन सी का संबद्ध उच्च शुक्राणु से होता है। विटामिन सी आपकी पेनिस धमनियों के परिसंचरण और निर्माण की गुणवत्ता को बढ़ाने के काम स्वाभाविक रूप से करते है। विटामिन सी आपको रसदार फ़ल स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी टमाटर कच्ची बंदगोभी जैसे फूड्स से मिलते है।



जिंक : एक स्वस्थ सेक्स जीवन के लिए आवश्यक है क्योकि जिंक को टेस्टोस्टेरोन की कमी से जोड़ा जाता है। एक अच्छी सेक्स लाइफ के लिए टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बनाये रखना आवश्यक होता है। जिंक आपको ऑयस्टर्स, नट बीज दही,चने और दूध आदि से मिलता है इसलिए जिंक को इरेक्शन के लिए नियमित रूप से अपने डाइट चार्ट में जिंक जरुर शामिल करें। 

विक्स वेपोरब में छिपे है सुंदरता के रंग

 




विक्स वेपोरब का इस्तेमाल ज्यादातर सिर दर्द और सर्दी जुकाम को दूर करने के लिए करते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इस छोटी सी डिब्बी में छिपे है कितने प्रकार की परेशानियों को दूर करने वाले उपाय, अगर आप इन्हें जानना चाहते है तो पढ़िए हमारा ये आर्टिकल जो आपकी कई परेशानियों को दूर करेगा।
विक्स वेपोरब की खासियत के बारें में जानें…

मच्छर को भगाए :
विक्स वेपोरब में मिलाए जाने वाले तत्वों से घर के कीड़े मकोड़ों को दूर किया जाता सकता है। साथ ही बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए आप अपने कपड़े और त्वचा पर थोड़ा सा विक्स वेपोरब लगा लें। इससे मच्छर तुंरत ही दूर भाग जाएंगे।

चेहरे पर झुर्रियों और मुहासों को कम करने में :
चेहरे में हो रहे कीलमुहासों और तनाव परेशानी से पड़ने वाली झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आप त्वचा पर वेपोरब का प्रयोग करें। यह त्वचा की साफ सफाई करके मुहासों को कम मकरता है। इसके अलावा इसमें मिला तेल चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।

चेहरे पर तनाव :
टेंशन बढ़ने से चेहरे पर हमेशा कुछ निशान आने लगते है। जिसे आप आसानी के साथ मिटा सकते है। निशान वाली जगह पर आप विक्स का उपयोग करें। निशानों को खत्म करने वाला सबसे अच्छा घरेलू उपचार माना जाता है।

स्किन मॉइस्चराइजर :
शुष्क त्वचा में नमी लाने के लिए वेपोरब एक बेहतरीन उपचार का काम करता है। ये त्वचा में मॉइस्चराइजर का काम करता है। शुष्क त्वचा वाले इसका उपयोग कर असानी से लाभ उठा सकते हैं।

खून का रिसाव बंद :
शरीर पर कटे फटे जगहों से निकलने वाले खून के रिसाव को बंद करने के लिए विक्स में थोड़ा सा नमक मिलाकर लगाएं इससे तुंरत ही आपको फायदे देखने को मिलेगा।

कीट-पतंगों को भी रखे दूर :
बरसात के समय में घर के अंदर या बाहर कीट पतगें ज्यादा परेशान करते है। इससे बचने के लिए आप अपनी कोहनी, घुटने, गले और कान के पीछे विक्स वेपोरब को लगा लें। इससे आसपास के कीट पतंगे तुंरत ही दूर हो जाएंगे। इसके अलावा खाने के टेबल से मक्खियों को दूर भगाने के लिए वेपोरब कि डिब्बी को खोलकर रख दें। आस पास की जगहों में मक्खी नहीं मिलेगी।

फंगस :
विक्स की मदद से आप बैक्टीरिया के साथ फंगस से लड़ सकते हैं। घर पर पालतू जानवरों के रहने से फंगस और बैक्टीरिया ज्यादा होते है। यह इस समस्या के लिए सबसे कमाल की चीज समझी जाती है।

साइनस सिरदर्द :
वेपोरब में मेंथॉल की उपस्थिति पाई जाती है। जिससे यह हमारे शरीर में होने वाले दर्द से जल्द ही निजात दिलाने का काम करता है। साइनस सिरदर्द जैसे दर्द को दूर करने का यह एक अच्छा घरेलू उपचार है। इसके लगाने के लिए आप वेपोरब को नाक के नीचे की ओर लगाएं इसके बाद एक गहरी सांस लें। तुंरत ही अराम मिलेगा।

स्ट्रेच मार्क को हटाए :
त्वचा में होने वाले स्ट्रेच मार्क दूर करने के लिए विक्स वेपोरब अच्छा उपचार माना जाता है। इसका उपयोग नियमित रूप से करें जल्द ही सके अच्छे परिणाम आपको देखने को मिलेगें।

फटे पैर का उपचार :
सर्दी के समय सभी को हाथ पैरों के फटने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए आप अपनी एड़ी पर वेपोरब की एक अच्छी मोटी परत लगाएं। इसके बाद सूती मौजे पहन लें। सुबह उठने के बाद अपने पैरों को गुनगुने पानी से धो लें। मृत कोशिकाओं के हटाने के लिए किसी ब्रश का उपयोग कर पैरों को साफ करें आप खुद ही देखेगें इसके परिणाम से आपको जल्द ही राहत मिलेगी।

प्यार क्या है!!!!?
प्यारा एहसास!!!
प्यारे जजबात!!!
एक अनोखा रिश्ता!!!
एक जिन्दगी!!!!
एक बन्दगी!!!!
एक धड़कन!!!! 
एक प्यास!!!!
एक आस!!!
किसी पे नाज!!!!
किसी पर विश्वाश!!!
किसी की जरूरत!!!!
किसी का इन्तजार!!!!
शर्म का भाव!!!!
मुख की मुस्कान!!!!
नींद का अभाव !!!!
भूक की कमी!!!!
ऑखो की नमी!!!!
और !!!!
जीने मरने की कसमे!!!!!
किसी अपने का साथ!!!!

हर सुबह जागते ही सुंदर लगने के सरल सस्ते और शॉट तरीके

हर सुबह जागते ही सुंदर लगने के सरल सस्ते और शॉट तरीके


आमतौर पर जब आप सुबह सो कर उठती हो तो आपको आपके तकिए पर टूटे हुए बाल और चेहरे पर तेल मिलता होगा कुछ समय निरीक्षण करने के बाद आप पाती होंगी की आपके आँखों के नीचे काले घेरे ,झुर्रियां और चेहरे पर लाइनें नजर आ रही है। आप इन समस्याओं को हल करके हर सुबह अपनी सुंदरता को कायम रख सकती है।


सुंदरता कायम रखने की बात सुन कर आप सोच रही होंगी हम सुबह-सुबह सौंदर्य प्रोडक्ट प्रयोग करने की बात कर रहें होंगे अगर आप ऐसा सोच रही है तो फ़िलहाल आप बिलकुल गलत है। आज हम आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ साधारण बदलाव कर हर सुबह 'खूबसूरत नजर आने के कुछ गुण देंगे और यह बदलाव कोई भी बड़ी आसानी से ला सकता है।


तैयारी सोने से पहले : सुबह उठने पर ब्यूटीफुल दिखने के लिए सबसे अच्छा है उसकी तैयारी सोने से पहले की जाएं,नही यह हरगिज नही कह रहे है की आप टीवी पर धारावाहिकों में आने वाली महिलाओं की तरह सजा सवंर कर बिस्तर पर नींद पूरी करने जाएं बल्कि हम तो यह कह रहे है कि रात को सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप हटा दें उसके बाद चेहरा अच्छे से हल्के गर्म पानी से धो कर हल्का मॉइस्चराइजर युक्त बेहतरीन क्वालिटी की क्रीम लगा कर बिस्तर पर कदम रखें। हर सुबह एक नरम और कोमल चेहरे को पाने का यह सबसे सरल और किफायती तरीका है।



चेहरे की मरम्मत के लिए रात का समय ही बेहतर : अगर आप आँखें, चेहरे या बालों की मुरम्मत करके उनको पहले से बेहतर करने की योजना पर काम करना चाहती है तो रात को ब्यूटी ट्रीटमेंट करना सबसे अच्छा समय माना जाता है। त्वचा की बेहतरी की खातिर रात को क्रीम, क्लींजर, कॉस्मेटिक सीरम का प्रयोग जल्द व् अच्छा रिजल्ट पाने के लिए कर सकती है।



रेशम पर नींद लें : आप को सुनने में यह थोड़ा अजीब सा लग सकता है लेकिन रेशम या कपास की बेड सीट और तकिए पर जब आप सोती है तो बालों और चेहरे पर कम घर्षण का अनुभव होता है जिससे बाल उलझते नही है साथ में नींद लेने के बाद चेहरे पर झुर्रियों और लाइनों की परेशानी भी उत्पन्न नही होती है। रेशम युक्त तकिए को सिर को आराम देने के लिए भी खरीदा जा सकता है। चेहरे की झुर्रियों और लाइनों से रक्षा के लिए हमेशा रेशम और कपास का प्रयोग ही करें।



पूरी नींद लें : जब आप पूरी नींद नही लेती है तो आँखों के नीचे काले घेरे होने की चिंता अधिक बढ़ जाती है इसके अतिरिक्त नींद पूरी ना होने से रक्त संचार भी प्रभावित होता है। अनिद्रा के कारण उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है और आपकी स्किन देखने में पिली भी लग सकती है। रातों की नींद हराम होने से वजन बढ़ाने की प्रक्रिया में काफी तेजी आ जाती है।


जो हर दिन 8 घंटे की अपनी नींद पूरी नही करती है उनकी बॉडी से कोर्टिसोल नामक हार्मोन पैदा होने का खतरा अधिक जाता है और इस हार्मोन की वजह से शरीर में अधिक तनाव पैदा हो जाता है जिससे सुबह सुबह आपका चेहरा थका हुआ सा लगता है इसलिए सुबह सुंदर लगने के लिए और अधिक समय त्वचा को युवा रखने के लिए कम से कम 8 से 9 घंटे की नींद जरुर पूरी करें।



अपने सिर के नीचे कोमल तकिया जरूर रखें : रात को सोते समय अपने सिर को तकिए की मदद से थोडा ऊंचा जरुर कर लें क्योकि ऐसा करने से रक्त और लसीका परिसंचरण में सुधार जरुर मिलेगा लेकिन जब आप तकिए की जगह सोने के लिए सिर को सपाट स्थान पर रखती है तो शरीर के तरल पदार्थ आंखों के नीचे इकट्ठा होते हैं जिसके कारण सुबह उठने पर कई बार आँखों में सूजन मिलती है जो आपकी ख़ूबसूरती को बिगाड़ देती है।



पीठ पर ही सोने की कोशिश करें : एक सुंदर नींद से जागने के लिए सोने के रहस्य में सबसे अच्छा माना जाता है लेकिन जब आप पेट के बल सोती है तो आपका चेहरा आपके भार के नीचे कुचल जाता है जिस वजह से चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं और इसी बात का सबूत अब कई अध्ययनों से मिल चुका है इसलिए सुंदर चेहरे की खातिर पीठ पर सोने का प्रयास करें।



बिस्तर पर जाने से पहले अपने चोटी बना लें : बिस्तर पर जाने से पहले नियमित रूप से अपने बालों को चोटी कर लें क्योकि इससे ना तो आपके बाल गंदे होंगे और ना ही बिखरे होने के कारण आपस में उलझ कर टूटेंगे। बालों को मजबूत रखने और उनके विकास के लिए आपकी लाइफ-स्टाइल का यह एक उपयोगी कदम साबित होगा और हमारी इस बात की हिमायत आपके घर में मौजूद आपकी दादी भी करेंगी।



नियमित रूप से कपड़े साफ़ करें : कपड़े धोने के साथ-साथ आप अपने बिस्तर की चादरों को नियमित रूप से बदलती है तो आपको बैक्टीरिया से दूर रहने में मदद मिलेगी और स्वच्छता से नींद भी अच्छी आती है। आप सप्ताह में दो बार बेड सीट को और तकिए के हर दूसरे दिन बदलने का प्रयास करें ऐसा करने से आपकी त्वचा पिंपल और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं में मदद मिलेगी।


अब आप सुबह सुंदर लगने वाले सभी रहस्यों को जानती है तो देर किस बात की है इन सरल सुझावों का पालन कर सुबह अपने सौंदर्य को बेहतर और दिन में इसमें वृद्धि ला सकती है। 

Wednesday, 14 December 2016

: खूबसूरत दिखने के कुछ खास तरीकेखूबसूरत दिखने के कुछ खास तरीके

    ज्यादातर महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए कॉस्मेटिक पर निर्भर रहती है और सच भी है कि यह कॉस्मेटिक आपको कम समय में खूबसूरत बना देते हैं. लेकिन क्या आप इसे दीर्घकालिक प्रभाव के बारे में जानते हैं. इन कॉस्मेटिक में कई ऐसी चीजें मिली होती हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं. 
    1-खूबसूरत दिखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप फिट रहें. इसके लिए आपको रोजाना व्यायाम की आदत डालनी होगी. इससे शरीर में रक्त संचार बढ़ता है और आप फिट रहते हैं.जब आपको इसकी आदत हो जाएगी तो आप खुद ही बिना व्यायाम किए कुछ अधूरापन महसूस करेंगे.
    2-बालों की प्राकृतिक रुप से देखभाल करने के लिए नारियल तेल का प्रयोग करना अच्छा होता है. यह कंडीशनर की तरह काम करता है. नारियल तेल बालों से केराटिन को खोने से बचाता है. नमी बनाए रखने के लिए साथ में शहद मिलाएं. एक छोटे कप में नारियल तेल और शहद मिला लें और गर्म पानी के एक बड़े कटोरे में यह कप रख दें. मिश्रण जब तक गर्म न हो जाए तब तक कप को कुछ मिनट के लिए पानी में ही रखें. इस मिश्रण को बालों पर डालें, लेकिन बालों को तौलिए से लपेट लें. 20 मिनट तक ऐसे ही रहें और फिर धो लें.
    3-अगर आप हर रोज कुदरती चीजों से खुद को निखारेंगी तो आपको कॉस्मेटिक की जरूरत कम पड़ेगी. शहद, नींबू का रस और गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे, गरदन, बांहों पर लगाएं और एक घंटे के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें. ऐसा सप्ताह में दो बार करने से चेहरे का सांवलापन दूर होकर रंग निखर आएगा. नींबू व संतरे के छिलकों को सुखाकर चूर्ण बना लें. इस पाउडर को हफ्ते में एक बार बिना मलाई के दूध में मिलाकर लगाएं, त्वचा में आकर्षक चमक आएगी

Sunday, 11 December 2016

त्वचा पर बादाम तेल और गुलाब जल लगाइए और फिर देखें कमाल

त्वचा पर बादाम तेल और गुलाब जल लगाइए और फिर देखें कमाल


त्वचा पर बादाम तेल और गुलाब जल लगाइए और फिर देखें कमाल
पहले समय में महिलाएं, घरेलू सामग्रियों से तैयार लेप और मास्क का प्रयोग करती थी, जिसका स्कीन पर साइड इफेक्ट नहीं होता था और वो हमेशा दमकदार बनी रहती है। इन पदार्थों में कैमिकल नहीं होता था, जिसकी वजह से ये काफी इफेक्टिव भी होते थे।
इन्हीं में से एक घरेलू सामग्री, बादाम का तेल और गुलाब जल भी था। अगर आप भी त्वचा को दमकदार बनाने के लिए इसे लगाना चाहते हैं तो जानिए इसे किस प्रकार तैयार करते हैं और किस प्रकार इस्तेमाल करते हैं:
आवश्यक सामग्री
बादाम का तेल : 2 चम्मच,  गुलाब जल : 2 चम्मच
तैयार करने की विधि - एक कटोरी लें, उसमें बादाम का तेल और गुलाब जल को मिला लें और अच्छे से मिक्स कर लें। इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में हल्के गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो किसी लाइट से $फेसवॉश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वरना सिर्फ पानी से ही धो लें।
प्रभाव: इस लेप को लगाने के त्वचा पर कई लाभकारी प्रभाव होते हैं
एंटी एजिंग इफेक्ट : इस लेप को लगाने से बढ़ती उम्र के प्रभाव थम जाते हैं और चेहरे में एंटीऑक्सीडेंट व विटामिन ई की मात्रा बढऩे के कारण, चेहरे की झुरियां और फाइनलाइन्स भी कम हो जाती हैं।
त्वचा को मुलायम बनाए : इस लेप को लगाने से चेहरे की त्वचा काफी मुलायम हो जाती है। चेहरे के बंद छिद्र खुल जाते हैं और इससे चेहरे को फ्रेशनेस मिलती है।
डार्क सर्कल कम करे: अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल काफी ज्यादा हो गए हो, तो इस लेप को लगाने से राहत मिलती है। इसे लगाने से चेहरे को सभी पोषक तत्व मिल जाते हैं और वो दमक उठता है।
दानों से राहत : अगर आपके चेहरे पर कील भरे दाने और मुँहासे बहुत ज्यादा निकलते हैं तो इस लेप को लगाने से ये समस्या दूर हो जाएगी, क्योंकि चेहरे पर जमी धूल और बैक्टीरिया निकल जाएंगे।
रैशेज से मुक्ति : इस लेप को लगाने से चेहरे पर पडऩे वाले रैशेज सही हो जाते हैं और सनबर्न में भी आराम मिलता है, क्योंकि इस लेप में एंटी-इंफ्लामेंट्री गुण होते हैं।
प्राकृतिक मेकअप रिमूवर: यह एक प्राकृतिक मेकअप रिमूवर होता है जो स्कीन को किसी भी प्रकार नुकसान नहीं पहुँचाता है और मेकअप को अच्छे से क्लीन कर देता है।
होंठो को बनाएं उभरा : प्लम्प लिप्स हर लडक़ी को अच्छे लगते हैं, ये लेप होंठो को पिंक, मुलायम और प्लम्प बना देता है।