Wednesday 28 December 2016

एलोवेरा के लाभ

एलोवेरा के लाभ

Alo Vera
एलोवेरा देखने में यह अवश्य अजीब सा पौधा है लेकिन इसके गुणों का कहीं कोई अंत नहीं है। यह जहां बवासीर, डायबिटीज, गर्भाशय के रोग, पेट की खराबी, जोड़ों का दर्द, त्वचा की खराबी, मुंहासे, रूखी त्वचा, धूप से झुलसी त्वचा, झुर्रियों, चेहरे के दाग-धब्बों, आंखों के काले घेरों, फटी एड़‍ियों के लिए यह लाभप्रद है वहीं दूसरी तरफ यह खून की कमी को दूर करता है तथा शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

त्वचा की देखभाल के लिए एलोवेरा के लाभ/गुण (Aloe Vera for skin care)

acne-therapy

तैलीय और मुहांसे वाली त्वचा के लिए लेप (Aloe Vera face pack for oily skin and also Acne Inclined skin)

सामग्री (Ingredient)- एलोवेरा,शहद
विधि (Procedure)- मुहांसे का उपचार, एलोवेरा की पत्तियो को पानी मे कुछ देर उबाले जब तक की वो पिलपीली ना हो जाए फिर तोड़ा ठंडा करके उसमे शहद मिलाकर चेहरे पर कुछ देर तक मले,फिर ठंडे पानी से धो दे | तैलीय त्वचा के उपाय इस विधि का पालन करे अगर आप मुहासो और तैलीय त्वचा से छुटकारा पाना चाहते है |
young beautiful healthy woman and reflection in the mirror

बंद रोमछिद्रों को खोलने के लिए एलोवेरा का पैक (Aloe Vera face pack for blocked pores on face)

सामग्री (Ingredient) – एलो वेरा, गुलाबजल
विधि (Procedure) – एलोवेरा जेल की मदद से आप उम्र के निशान, मुहांसे तथा जलने कटने के निशानों से भी छुटकारा पा सकते हैं। सिर्फ एलोवेरा के अंश तथा गुलाबजल का पेस्ट बनाएं और साफ़ त्वचा पर २० मिनट तक लगाएं। इसे ठन्डे पानी की मदद से धो दें। यह फेस पैक आपकी रंगत को निखारता है। इस पेस्ट को धोने से पहले इसकी २ से ३ बार चेहरे पर मालिश कर लें।
woman-fresh-dewy-skin_fwli6k

ताज़गी भरी त्वचा के लिए पैक (Aloe Vera face Scrub for energized skin)

सामग्री (Ingredient) – एलोवेरा, खीरा, दलिया (oatmeal)
विधि (Procedure) – खीरे के टुकड़ों तथा एलो वेरा जेल को मिलाकर एक महीन पेस्ट बनाएं। इस मिश्रण में दलिया मिलाएं तथा हिलाते रहे। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं तथा गोलाकार मुद्रा में मालिश करें। इसे १० मिनट तक सूखने दें तथा इसके बाद धो दें।
For-Wrinkles3

उम्रदराज और सूखी त्वचा के लिए फेस पैक (Aloe Vera Face mask for wrinkled and dry skin)

सामग्री (Ingredient) – एलोवेरा, बादाम
विधि (Procedure) – एलोवेरा जेल में पिसे हुए बादाम मिलाएं और इनका एक लेप बनाएं। इसे चेहरे और गले पर लगाएं तथा १५ मिनट तक इसी तरह रखें। इसे अच्छे से धो दें। इससे आपकी त्वचा जवान नज़र आएगी।
skincare

स्वस्थ त्वचा के लिए पैक (gharelu face pack hindi me for a healthy looking skin)

सामग्री (Ingredient) – एलोवेरा, पका पपीता
विधि (Procedure) – पके हुए पपीते को मिक्सर में डालें। अब इस मिश्रण में २ चम्मच एलोवेरा जेल डालें। अब इन सबको मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं। इस पेस्ट को २० मिनट तक छोड़ दें तथा उसके बाद ठन्डे पानी से धो लें। इस पैक से आपके चेहरे में निखार आएगा।

9-Easy-Homemade-Skin-Lightening-Remediesगोरी त्वचा के लिए पैक (aloevera for fairness)

सामग्री (Ingredient) – एलोवेरा के अंश, मलाई, हल्दी
विधि (Procedure) – १ चम्मच एलोवेरा जेल को २ चम्मच मलाई के साथ मिलाएं। इसमें १ चुटकी हल्दी का पाउडर मिलाएं तथा इसे अपने गले और चेहरे पर लगाएं। इसे ३० मिनट तक रखें तथा ठन्डे पानी से धो लें। गोरी त्वचा पाने के उपाय, इस जेल में विटामिन सी होता है जो आपकी त्वचा को गोरी करता है तथा मलाई आपकी त्वचा को नमी प्रदान करती है। हल्दी भी रंग गोरा करने में सहायक होती है।
Clear-Skin-healthy-lifestyle-hints

साफ़ त्वचा के लिए पैक (aloevera for clear skin)

सामग्री (Ingredient) – एलोवेरा जेल और भूरी चीनी
विधि (Procedure) – एलोवेरा के जेल तथा भूरी चीनी की मदद से एक स्क्रब बनाएं। इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर लगाएं तथा काले धब्बों तथा अन्य अशुद्धियों से मुक्ति पाएं। यह त्वचा के रोमछिद्र खोलता है तथा उनके अंदर जमा तेल निकालता है। आप पाएंगे कि ये सारे उपरोक्त फेस वाश काफी लाभदायक हैं। पत्तियों से जेल निकालते समय पानी ना मिलाएं। आप पाएंगे कि आपकी त्वचा अशुद्धियों से मुक्त तथा नरम हो गयी है। इससे झुर्रियां भी दूर हो जाएंगी तथा सन टैन भी आसानी से चला जाएगा। आप इन पैक्स को संवेदनशील त्वचा तथा सूखी त्वचा पर आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment